खजुराहो रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

महोबा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मामना रोड के पास खजुराहो रेलवे ट्रेक पर लगभग 40 बर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई..

Jul 29, 2021 - 05:27
Jul 29, 2021 - 05:31
 0  1
खजुराहो रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
रेलवे ट्रैक फाइल फोटो

महोबा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मामना रोड के पास खजुराहो रेलवे ट्रेक पर लगभग 40 बर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस जुटी है। ट्रेन से गिरने की आशंका पुलिस ने जताई है।

रेलवे ट्रैक में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त हेतु भरपूर प्रयास किया गया, आस पास ग्रामीणों से भी मृतक की जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये गये। लेकिन पुलिस को कोई भी सफलता अभी प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें - महोबा जिलाधिकारी के काफिले की एस्कॉर्ट में लगी कार पेड़ से टकराई

ज्ञात हो कि इस रेलवे ट्रेक पर पहले भी इस प्रकार की कई दुर्घटनायें पूर्व में हुई है। महोबा से खजुराहो का रेलवे ट्रैक बहुत कम गाड़ियों के आवागमन के कारण अधिकतर सुनसान ही रहता है जिस रास्ते पर पर शाम होते ही जुड़े हुये गांव के अराजकतत्वों के अड्डे भी बन जाते हैं , इन घटनाओं को देखते हुये किसी भी अन्य प्रकार की आशंकाओं जैसे राजिंशन हत्या, अन्य विवाद को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है। 

फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के शव को जिला चिकित्सालय में रखवाकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, रवाना किये गये प्रचान वाहन

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1