जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, रवाना किये गये प्रचान वाहन

आज दिनाँक 22.07.2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर यातायात पुलिस महोबा व ARTO विभाग..

जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, रवाना किये गये प्रचान वाहन
जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ..
जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, रवाना किये गये प्रचान वाहन
जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, रवाना किये गये प्रचान वाहन

आज दिनाँक 22.07.2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर यातायात पुलिस महोबा व ARTO विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से ARTO कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जे0पी0 अनुरागी की उपस्थिति में “सड़क सुरक्षा सप्ताह” 22-28 जुलाई का शुभारंभ किया गया ।

यह भी पढ़ें -  कोविड महामारी से प्रभावित बच्चों के लिए ’’मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’शुरू

जिसमें यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों को बताया गया तथा जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की विशेष अपील की ।

प्रभारी यातायात द्वारा लोगों से नियमित रुप से हेलमेट पहनकर व शराब न पीकर वाहन चलाने को कहा गया तथा जनता से चार पहिया वाहनो के चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन को निर्धारित गति में चलाने की अपील की गई तथा उपस्थित लोगों को यातायात के पालन हेतु यातायात शपथ दिलायी गयी ।

यह भी पढ़ें - खजुराहो - महोबा - झाँसी रेल खण्ड दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को महाप्रबंधक ने देखा

इसी क्रम में ARTO कार्यालय से “जागरुकता अभियान” के तहत प्रचार वाहन को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जे0पी0 अनुरागी द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी एवं लोगो को यातायात के नियमो के प्रति जागरुक करेगी ।  

सड़क सुरक्षा सप्ताह  (22 – 28 जुलाई) कार्यक्रम में प्रभारी यातायात उ0नि0 अरविन्द कुमार मिश्र मय टीम सहित, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री रामजी गुप्ता, समाज सेवी श्री दाऊ तिवारी व अन्य नगर के  संभ्रान्त लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें - महोबा जनपद के विकासखंडों में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0