महोबा जिलाधिकारी के काफिले की एस्कॉर्ट में लगी कार पेड़ से टकराई

जिला अधिकारी महोबा के काफिले की एस्कार्ट में लगी कार अचानक पेड़ से टकरा गई,जिससे कार में सवार जिला अधिकारी के स्टेनो..

Jul 27, 2021 - 06:46
Jul 27, 2021 - 07:26
 0  1
महोबा जिलाधिकारी के काफिले की एस्कॉर्ट में लगी कार पेड़ से टकराई
महोबा जिलाधिकारी के कार पेड़ से टकराई..

जिला अधिकारी महोबा के काफिले की एस्कार्ट में लगी कार अचानक पेड़ से टकरा गई,जिससे कार में सवार जिला अधिकारी के स्टेनो ,अर्दली ,ड्राइवर एवं सुरक्षा गार्ड सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिला अधिकारी मौके पर मौजूद है।घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रैपुरा गांव के पास घटित हुई है।

यह भी पढ़ें - जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, रवाना किये गये प्रचान वाहन

बताते चले मंगलवार को जिलाधिकारी स्कार्ट वाहन पचपहरा गांव के नजदीक चालक का सन्तुलन बिगड़ जाने से पेड़ से वाहन टकरा गया जिससे होमगार्ड कैलाश, सुरेन्द्र, के साथ अर्दली राजा भैया, चालक रामनरेश व विवेक कुमार घायल हो गये है।

स्कॉट वाहन दुर्घटना ग्रस्त की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया यहां जिला अस्पताल में घायल कर्मियों का हाल, चाल पूंछने के साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें - सीवर लाइन का कार्य जल्द से पूरा किया जाये : मंडलायुक्त

अभी यह ब्रेकिंग खबर है, इस पर आगे अपडेट करेंगे..

इस लिंक को रिफ्रेश करते रहिए

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1