उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का समय एक घंटा बढ़ाया गया, अब इस वक्त आएगी ट्रेन
मानिकपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने..
मानिकपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है। अब यात्रियों को भोर में दिल्ली नहीं पहुंचना पड़ेगा। अब सवेरे लगभग 5.25 बजे ट्रेन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें - यूपी के इन रेलवे स्टेशनों में हाई अलर्ट, रेल पटरियों की निगरानी के लिए सुरक्षा बढ़ाई
यूपी संपर्क क्रांति मानिकपुर से प्रतिदिन शाम को 5 बजे चलती थी और दिल्ली तड़के 3.50 पर पहुंची थी। जिससे यात्रियों को लगभग 1 घंटे प्लेटफार्म में ही रुकना पड़ता था। अब समय बदलने से ट्रेन 1 घंटे विलंब से पहुंचेगी। जिससे यात्रियों को ट्रेन उतरकर कही भी जाने में आसानी होगी।
बदले गए समय के अनुसार ट्रेन मानिकपुर से 6.25 पर चलेगी, चित्रकूट 6.52, अतर्रा 7.23, बांदा 7.55, महोबा 8.53, और हजरत निजामुद्दीन सवेरे 5.25 पर पहुंचेगी। रेलवे स्टेशन मास्टर श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली से चलकर मानिकपुर आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - मालगाड़ी से टकराई गाय आधा घंटा तक खड़ी रही, आउटर पर खड़ी दो ट्रेनें
यह भी पढ़ें - मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनों का रूट बदला