मालगाड़ी से टकराई गाय आधा घंटा तक खड़ी रही, आउटर पर खड़ी दो ट्रेनें

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से निकलते समय इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी से एक गाय टकरा गईं..

Jan 27, 2022 - 04:57
Jan 27, 2022 - 05:02
 0  4
मालगाड़ी से टकराई गाय आधा घंटा तक खड़ी रही, आउटर पर खड़ी दो ट्रेनें
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से निकलते समय इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी से एक गाय टकरा गईं..

औरैया,

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से निकलते समय इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी से एक गाय टकरा गईं। इंजन के बम्फर हाईट में शव के टुकड़े फंसने की वजह से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

इसके बाद कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई। आनन-फानन रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 30 मिनट तक मालगाड़ी रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हो सकी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें - कोरोना के खिलाफ जंग : देश में लगे 163.84 करोड़ टीके

मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन से पास गुरुवार को पहुंची थी। डाउन लाइन से निकल रही ट्रेन पश्चिमी केबिन के पास थी, इसी दौरान एक गाय ट्रैक पर आ गई। जिसके इंजन से टकराने से लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। गार्ड को हादसे की जानकारी देते हुए कंट्रोल रूम को घटना बताई गई। वहीं, कंचौसी स्टेशन से मौके पर कर्मचारियों ने इंजन के बम्फर हाईट में फंसे शव के टुकड़े बाहर निकाले गए।

इसके बाद स्थिति सामान्य देख लोको पायलट ने ट्रेन चलाई। पीछे आ रही दो मालगाड़ी आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। इस संबंध स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि अचानक ट्रैक पर एक गाय आने से हादसा हुआ। सूझबूझ व सतर्कता दिखाते हुए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। दोनों गाय के शव को ट्रैक से हटाते हुए रेल रूट बहाल किया गया। हालांकि, इस घटना में कोई यात्री ट्रेन के संचालन पर फर्क नहीं पड़ा। पैतीस मिनट बाद कानपुर के लिए ट्रेन रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें - कोरोना के नए मामले फिर बढ़े, 24 घंटे में दो लाख 86 हजार मरीज

यह भी पढ़ें - भारत - पाकिस्तान सरहद पर बीएसएफ का "ऑपरेशन सर्द हवा" शुरू

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2