पुलिस सोती रह गई, पुलिस चौकी से ट्रक चुरा ले गया चोर

अपराधियों पर पुलिस का खौफ कितना है। इसकी बानगी बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में देखने को मिली..

Oct 19, 2021 - 10:08
Oct 19, 2021 - 10:36
 0  3
पुलिस सोती रह गई, पुलिस चौकी से ट्रक चुरा ले गया चोर
ट्रक

अपराधियों पर पुलिस का खौफ कितना है।इसकी बानगी बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में देखने को मिली। जहां पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक को चोर चुरा ले गया और पुलिस सोती रह गई, हालांकि घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रक बरामद कर किरकिरी होने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें - पर्यटन नगरी ओरछा में विदेशी सैलानियों की आवाजाही शुरू

चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना के उपनिरीक्षक धर्मन्द्र सिंह व कांस्टेबल निसार अहमद तथा सौरभ यादव ने महोखर बाई पास के पास चोरी किए गए ट्रक को बरामद किया।

banda police

चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गत 16 अक्टूबर को एक ट्रक जो ओवरलोड बालू भरकर जा रहा था। उसको सीज कर थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी से कुछ दूर खड़ा कर दिया गया था। जहाँ से उक्त ट्रक गायब हो गया था। जिसकी तलाश स्थनीय पुलिस द्वारा शुरू कर की गई। जिस पर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुखबिर से जानकारी होने पर बीती देर रात को महोखर बाईपास के पास से गायब हुआ ट्रक यूपी 42 बीटी 3594 बरामद कर ट्रक गायब करने वाले को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपना नाम दुर्गा प्रसाद पुत्र बाबूलाल निषाद निवासी परोमा छुटकी केवट हिया थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या बताया। चिल्ला पुलिस ने चोरी गए ट्रक के साथ अभियुक्त को पकड़ने के  बाद धारा 411 लगकार जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें - देश की अकेली नदी जो सात पहाड़ों का सीना चीर कर बहती है

यह भी पढ़ें - आपस में झगड़ रहे ग्रामीणों को रोकने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0