एसएसबी एवं पीएसी के पुलिस बल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल...

May 17, 2024 - 03:55
May 17, 2024 - 03:57
 0  2
एसएसबी एवं पीएसी के पुलिस बल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एसएसबी कमांडर ने की विद्युत कटौती की शिकायत

चित्रकूट(संवाददाता)। डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर फायर सर्विस स्टेशन मऊ, राजापुर एवं सुषमा स्वरूप इंटर कॉलेज अशोह में ठहरे एसएसबी एवं पीएसी के पुलिस बल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने एसएसबी एवं पीएसी पुलिस कमांडरों से ठहरने की व्यवस्था, खानपान, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं की जानकारी की। फायर स्टेशन मऊ में कमांडर ने अवगत कराया कि विद्युत की कटौती होती है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत राजापुर को सख्त निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था लगातार निर्वाध रूप से संचालित रहे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा, खंड विकास अधिकारी मऊ राम जी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0