शिक्षक संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय के सामने स्थित पुरानी...

Jul 16, 2024 - 00:29
Jul 16, 2024 - 00:32
 0  5
शिक्षक संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

दुर्गम रास्तो से स्कूल जाने में हो सकता है विलंब : अखिलेश पांडेय

चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय के सामने स्थित पुरानी कोतवाली परिसर में धरना देकर चार सूत्रीय ज्ञापन बीएसए को सौपा। 

यह भी पढ़े : डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी की हुई बैठक

ज्ञापन में परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्द्ध आकस्मिक अवकाश प्रतिकर एवं अध्ययन अवकाश, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र करने आदि मांगें शामिल है। चेताया कि मांगें पूरी न होने पर आगामी 23 जुलाई को कलेक्ट्रेट में धरना देकर डीएम को ज्ञापन सौपेंगें। संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक सबसे दुर्गम स्थानों पर स्थित विद्यालयों में सेवा प्रदान कर रहें है। शिक्षक ऐसे स्थान पर कार्य कर रहे हैं जहां आवागमन के लिए सड़क नहीं है। यदि कहीं सड़क उपलब्ध है तो कोई भी सार्वजनिक वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। शिक्षक प्रतिदिन 50-60 किमी तक अपने निजी साधनों से विद्यालय पहुंचते हैं। ऐसे में कभी न कभी विद्यालय में विलंब से पहुंचने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा समय से विद्यालय पहुंचने की प्रतिबद्धता के चलते जल्दबाजी में हादसा होने के आसार बढ़ जाएंगें। ऐसे में शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी की समस्या का निराकरण किया जाना नितांत जरूरी है।

यह भी पढ़े : स्थापना दिवस पर पत्रकारों ने संगोष्ठी कर किया वृक्षारोपण

उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगें पूरी न की गई तो 23 जुलाई को शिक्षक धरना देकर डीएम को ज्ञापन सौपेंगें। इस मौके पर जिला मंत्री श्रीनारायण सिंह, आलोक कुमार गर्ग, हरिशंकर त्रिपाठी, आराधना सिंह, लवलेश सिंह, शिवऔतार सिंह, अशोक त्रिपाठी, बालेन्द्र श्रीवास्तव, अनुज पांडेय, शहनाज बानो, शकुंतला वर्मा, वंदना यादव, पूजा नामदेव, अनूप मिश्रा, संतलाल त्रिपाठी, देव यादव, अमित पाण्डेय, विनय शुक्ला, वीरभान सिंह, शिवभूषण त्रिपाठी, अमित यादव, मनीष शुक्ला, श्रीपाल कबीर, व्यासनारायण, शारदेंदु शुक्ला आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। संचालन अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने तंत्र मंत्र की आड़ में लूटने वाले ठगो को दबोचा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0