राजस्व वसूली में लाएं तेजी, समय पर पूरा करें लक्ष्य : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं डीएलआरसी की बैठक...

Jul 11, 2024 - 00:41
Jul 11, 2024 - 01:05
 0  4
राजस्व वसूली में लाएं तेजी, समय पर पूरा करें लक्ष्य : डीएम

डीएम ने जिला सलाहकार समिति एवं डीएलआरसी की बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट(संवाददाता)। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : डीएम की अध्यक्षता में हुई अंतर्विभागीय ब्लॉक स्तरीय बैठक

बैठक में पूर्व की कार्यवृत्त पर चर्चा हुई। उन्होंने जमा अनुपात रेसियो के संबंध में कहा कि 2024 की कार्य योजना बनाकर बढ़ाये। लक्ष्य दिया गया है उसे 2025 तक पूरा करें। उन्होंने सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनपीए में गिरावट दर्ज किया गया है। इसमें शत प्रतिशत वसूली कर प्रगति को बढ़ाएं। किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी की। उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि इसमें प्रगति लाएं।

यह भी पढ़े : 89 नवनियुक्त लेखपालों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

उन्होंने कृषि उन्नति एव प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में सभी बैंकों को निर्देशित किया कि लक्ष्य में प्रगति करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना डैशबोर्ड पर ऑनलाइन है। इस वित्तीय वर्ष में प्रपोजलों का निस्तारण समय से कराएं। प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं आधार सीडिंग के प्रगति के संबंध में उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें शत प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ दिलाए। फसल बीमा योजना में बीमा 31 जुलाई तक अधिक से अधिक किसानों का कराएं। इसके बाद उन्होंने आरसेटी के विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़े : उप्र में प्राकृतिक आपदा से 21 जानहानि

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, उप कृषि निदेशक राजकुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, डीडी नाबार्ड संदीप कुमार, जीएम डीआईसी एसके केसरवानी, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0