भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा की हुई शुरुआत
श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई...
आचार्य नवलेश दीक्षित ने बताया भागवत का महात्म्य
चित्रकूट। श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। भागवताचार्य ने भागवत कथा का महात्म्य विस्तार से श्रोताओं को बताया।
यह भी पढ़े : आवासीय भवनों का हुआ वर्चुअल लोकार्पण
जिला मुख्यालय के तरौंहा स्थित भारद्वाज परिवार में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। नगर भ्रमण के बाद मंदाकिनी नदी तट पर पूजा अर्चना के बाद कथा स्थल पर यात्रा पहुंची। यहां भागवत कथा प्रवक्ता आचार्य नवलेश दीक्षित महाराज ने व्यासपीठ की विधिवत पूजा की। उन्होंने कथा रसपान कराते हुए श्रोताओं को भागवत कथा की महिमा बताई। भक्ति ज्ञान की चर्चा करते हुए गोकरण की कथा का रसपान कराया। बताया कि भागवत कथा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की निर्झर, निर्मल बहती हुई गंगा है। कथा श्रंवण से मानव को पापों से मुक्ति मिलती है। परिवार का कल्याण होता है। कथा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
यह भी पढ़े : मौखिक नहीं लिखित ली जाए किसानों से सहमति : डीएम
इस मौके पर मुख्य यलमान राकेश भारद्वाज, धर्मपत्नी कामिनी, बिंदा प्रसाद, अनिल भारद्वाज, दीपक भारद्वाज, प्रकाश, शंकर दयाल पयासी, राज नारायण गर्ग, माघेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, रज्जू पयासी, सौरभ पयासी, नर्बदा पयासी आदि सैकड़ो श्रोतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : डबल इंजन की सरकार के कामों से किसानों की आय हुई दुगनी : कामेश्वर