मौखिक नहीं लिखित ली जाए किसानों से सहमति : डीएम

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में डिफेंस कॉरिडोर एवं औद्योगिक कॉरिडोर की भूमि अर्जन के संबंध में बैठक जिला...

मौखिक नहीं लिखित ली जाए किसानों से सहमति : डीएम

डिफेंस एवं औद्योगिक कारीडोर के लिए भूमि अर्जन संबंधी बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में डिफेंस कॉरिडोर एवं औद्योगिक कॉरिडोर की भूमि अर्जन के संबंध में बैठक जिला कलक्टर सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने उप जिलाधिकारी राजापुर व कर्वी को निर्देशित किया कि किसान, रकबा, रोड, बड़े किसान आदि की सूचना प्रेषित करें। इस पर कार्य करें।

यह भी पढ़े : डबल इंजन की सरकार के कामों से किसानों की आय हुई दुगनी : कामेश्वर

उन्होंने कहा कि जो किसान सहमत हैं उनसे प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराएं। किसान सहमत नहीं है तो उनसे बात करें कि सर्किल रेट पर भूमि ली जाएगी। सबकी सहमति लिखित होनी चाहिए, मौखिक नहीं। कहा कि जो रास्ते में बिल्डिंग आ रही है उसका भी मूल्यांकन कराएं। उन्होंने कहा कि मार्ग के पास भी रहने वाले किसानों से भी सहमति प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराएं। उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी को निर्देशित किया कि लेखपालों को भी लगाकर कार्य में प्रगति लाएं। दो-तीन दिन के अंदर रिपोर्ट दें। जिससे मंडल आयुक्त को प्रेषित किया जा सके।

यह भी पढ़े : केसीएनआईटी में ‘रमन इफेक्ट’ की याद में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी बंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सौरभ यादव, राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा, सहायक आयुक्त स्टांप राम सुंदर यादव, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल सहित तहसीलदार व लेखपाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : उप्र में एक से तीन मार्च के मध्य तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1