आवासीय भवनों का हुआ वर्चुअल लोकार्पण
नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र वार्ड पांच आजाद नगर में स्थापित अग्निशमन केंद्र के 26 आवासीय भवनों का...
राजापुर (चित्रकूट)। नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र वार्ड पांच आजाद नगर में स्थापित अग्निशमन केंद्र के 26 आवासीय भवनों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम प्रमोद झा ने की। बतौर मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, साँसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता शिवशंकर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा मंचासीन रहे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
यह भी पढ़े : मौखिक नहीं लिखित ली जाए किसानों से सहमति : डीएम
गौरतलब हो कि 1990 के दशक में जनपद बांदा में ही अग्निशमन केन्द्र हुआ करता था। राजापुर क्षेत्र में आग की घटना होने पर अग्निशमन वाहन करीब तीन घंटे विलंब से पहुंचते थे। 2017 के बाद तहसील क्षेत्र में अग्निशमन वाहन रहने से तत्काल मदद मुहैया हो जाती हैं। इसी क्रम में नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र राजापुर में 26 आवासीय भवनों के लिए विधायक मानिकपुर अविनाशचंद्र द्विवेदी ने तीन शिलापटो का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजापुर, मानिकपुर और मऊ तहसीलों में अग्निशमन केन्द्र में आवासीय भवनों का शिलान्यास गुरुवार को किया है। इस अवसर पर तहसीलदार फूलचंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी राजकमल, ईओ बीएन कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, प्रभारी अग्निशमन केंद्र श्याम सुंदर त्रिपाठी, सतीश चन्द्र मौर्य, पवन कुमार त्यागी, अमित पांडेय, जय सिंह, केशव शिवहरे, रवि सिंह, शिवपूजन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : डबल इंजन की सरकार के कामों से किसानों की आय हुई दुगनी : कामेश्वर