बाँदा : सिद्धेश्वर पहाड़ी और ग्राम जौरही में कुछ इस तरह हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग

बाँदा में बहुत सी जगह जैसे नवाब टैंक, केन नदी, यहां के गाँव ग्राम जौरही में और भी बाँदा के प्रमुख जगहों पर शूटिंग हुई है..

Oct 9, 2020 - 17:39
Mar 3, 2021 - 10:14
 0  1
बाँदा : सिद्धेश्वर पहाड़ी और ग्राम जौरही में कुछ इस तरह हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग
भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा के शूट

पिछले कुछ दिनों से बुन्देलखण्ड के बाँदा में भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : डीएम कॉलोनी में भी हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग

बाँदा में बहुत सी जगह जैसे नवाब टैंक, केन नदी, यहां के गाँव ग्राम जौरही में एवं और भी बाँदा के प्रमुख जगहों पर शूटिंग हुई है, बाँदा के लोग फिल्म को देखने के लिए अब बहुत उत्सुक हैं।

और फिर इसी बीच ग्राम जौराही में शूटिंग करते काजल राघवानी आयी नजर.. 

यह भी पढ़ें - वायरल ट्रेंड : तो ऐसे बाबा का ढाबा हो गया फेमस

फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी हैं। सच कहें तो बाँदा में इस फिल्म की शूटिंग से पहले इन्हें बोहोत काम लोग जानते थे या कहें तो भोजपुरी फिल्म का नाम सुनते ही लोगों का रिएक्शन रहता था, (अरे ये भोजपुरी हटाओ यार कहाँ चक्कर में पड़े हो  ) और भी तरह तरह की बातें।

लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई एक एक करके लोगों को जानकारी हुई, देखने पहुंचे फिल्म की शूटिंग तो लोग एकदम गदगद हो गये क्योंकि ये शूट होते हुए फिल्म को यहाँ के लोगों ने अच्छे से पहली बार जाना।

यह भी पढ़ें - बाँदा : लाइट्स कैमरा एक्शन बोलते ही, बजाने लगते ही सीटियां और तालियां, लोगों में भारी उत्साह

आज भोजपुरी फिल्म को लेकर आज लोग समझ रहें हैं और खूब स्नेह भी दे रहे हैं।

इसी बीच शूटिंग शुरू हुई तिंदवारी के पास शिद्देश्वर पहाड़ी में देखिये यहाँ की एक झलक..

यह भी पढ़ें - फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ का दिल चुराने वाला पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत

चलिए अभी के लिए फिलहाल इतनी ही जानकारी, आगे हम आप तक ऐसे एंटरटेनमेंट की खबरें भी पहुंचाते रहेंगे, बस आप हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ (www.bundelkhandnews.com) को फॉलो करते रहिये।

अगर हमारी ये खबर आपको अच्छी लगे तो इन्हें फॉरवर्ड ज़रूर करियेगा, हमारी ये रिपोर्ट आपको कैसी लगी या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करिये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0