सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड शिवप्रसाद यादव (40) की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब शिवप्रसाद अपने घर से बांदा जाने के लिए..

सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

बांदा। प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड शिवप्रसाद यादव (40) की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब शिवप्रसाद अपने घर से बांदा जाने के लिए फतेहपुर-बांदा राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने विरोध स्वरूप हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही तिंदवारी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने मुआवजे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक चालक को तिंदवारी के पास गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया।
मृतक की पुत्री आरती ने बताया कि उनके पिता मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे घर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे, तभी बांदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। शिवप्रसाद अपने पीछे चार पुत्रियां और दो पुत्र छोड़ गए हैं।
पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई और सहायता का आश्वासन दिया है। साथ ही, हादसे की जांच जारी है और दोषी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0