हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, दो बीडीओ निलम्बित

मौदहा ब्लाक के छिमौली गांव में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत 21 अपात्र लाभार्थियों के खाते से..

Jan 28, 2021 - 09:14
Jan 28, 2021 - 09:15
 0  1
हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, दो बीडीओ निलम्बित

तत्कालीन सीडीओ के खिलाफ भी जांच के आदेश  

मौदहा ब्लाक के छिमौली गांव में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत 21 अपात्र लाभार्थियों के खाते से लाखों रुपये की धनराशि आहरित कर गबन करने के मामले में शासन ने दो बीडीओ और तत्कालीन सीडीओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

इस बड़े घोटाले में दो बीडीओ निलम्बित किये गये हैं वहीं सेवानिवृत्त सीडीओ के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव के आदेश गुरुवार को यहां आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें - हमीरपुरः पारा फिर 5 डिग्री सेल्सियस, घने कोहरे की चादर से ढका शहर

21 अपात्रों के नाम पर हड़पे गये थे लाखों रुपये 

मौदहा क्षेत्र के छिमौली गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला किया गया है। वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत 21 अपात्र लाभार्थियों के खाते से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कम्प्यूटर आपरेटर की मिलीभगत से लाखों रुपये की धनराशि आहरित कर हड़पी गयी थी।

तत्कालीन बीडीओ मौदहा विजय शंकर शुक्ला व प्रभारी बीडीओ रत्नेश सिंह के समय ये घोटाला किया गया है। बीडीओ विजय शंकर शुक्ला इस समय हमीरपुर जिले के गोहांड में बीडीओ है जबकि रत्नेश सिंह जिला ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान मौदहा में जिला प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर तैनात है। 

यह भी पढ़ें - झाँसी : गौशाला में सूख रही मछलियां, गौवंश नदारत

मामला उजागर होने पर 23.60 लाख हुयी थी वसूली 

इस पूरे मामले की शुरुआती जांच में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है जबकि कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसकी सेवायें भी समाप्त कर दी गयी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुये लाखों रुपये के घोटाले को लेकर मौदहा कोतवाली में भी एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। जिसमें छिमौली गांव के प्रधान की भी घोटाले में नामजदगी है। इधर इस पूरे मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है।

उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को शाम इस प्रकरण में गोहांड के बीडीओ विजय शंकर शुक्ला व जिला प्रशिक्षण अधिकारी रत्नेश सिंह को निलम्बित कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों को आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 5320 लाभार्थियों को धनराशि हस्तान्तरित

इसके अलावा हमीरपुर के तत्कालीन सीडीओ आरके सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये है। इसके लिये संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम बांदा मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीडीओ आरके सिंह सेवानिवृत्त हो चुके है इसलिये इनके खिलाफ अलग से आरोप पत्र तैयार होंगे।

बता दे कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत छिमौली ग्राम पंचायत में 21 फर्जी लाभार्थियों के खाते से बहुत बड़ी धनराशि ठिकाने लगायी गयी है। मामला उजागर होने के बाद 23.60 लाख रुपये की धनराशि की वसूली भी करायी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : बालू खनन में लिफ्टर मशीन का प्रयोग नही होना चाहिए - डीएम

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1