हमीरपुरः पारा फिर 5 डिग्री सेल्सियस, घने कोहरे की चादर से ढका शहर
जनपद में गुरुवार को एक बार फिर पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़कने से यहां ठंड के मौसम में पिछले 36 घंटे..
जनपद में गुरुवार को एक बार फिर पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़कने से यहां ठंड के मौसम में पिछले 36 घंटे के अंदर पांच लोगों की मौत हो गयी है। सुबह से ही पूरा शहर घने कोहरे की चादर से ढका है।
हाइवे में छोटे बड़े वाहन लाइट जलाकर रेंग रहे है। जबकि स्कूली बसें भी कोहरे की धुंध के कारण बड़ी ही धीमी गति से चल रही है। कोहरा और गलन भरी ठंड के कारण सड़कों पर आटो और रिक्शे वाले भी नहीं निकल रहे है।
यह भी पढ़ें - झाँसी : गौशाला में सूख रही मछलियां, गौवंश नदारत
पिछले कई दिनों से जिले में ठंड का सितम जारी है। बर्फीली हवाओं ने तो जन जीवन ही अस्तव्यस्त कर दिया है वहीं घना कोहरा पडने से आम लोगों की जिन्दगी पर गहरा असर डाला है।
गुरुवार को लगातार दूसरे भी यहां न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जिससे आम लोग ठिठुर गये। ठंड के मौसम में पिछले 36 घंटे के अंदर मौदहा व बिंवार क्षेत्र में पांच लोगों की मौत होने के बाद अब मृतकों की संख्या एक दर्जन पार कर गयी है।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 5320 लाभार्थियों को धनराशि हस्तान्तरित
ठंड के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार भी हो गये है। अस्पतालों में ठंड से बीमार लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। कानपुर-सागर हाइवे घने कोहरे की चादर से ढका है।
छोटे बड़े वाहन लाइट जलाकर रेंग रहे है। तो कई वाहन भी कोहरे की धुंध के कारण सड़क किनारे खड़े हो गये है। इधर कृषि वैज्ञानिक डा.एसपी सोनकर ने बताया कि यदि कोहरा इसी तरह से लगातार पड़ता रहा तो फसलों में पाला पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - बाँदा : बालू खनन में लिफ्टर मशीन का प्रयोग नही होना चाहिए - डीएम
हिन्दुस्थान समाचार