आकांक्षी ब्लाक के ग्राम खुटहा से संपूर्णता अभियान का किया शुभारंभ

नीति आयोग के आकांक्षात्मक जनपद व ब्लाक के छह बिन्दुओं के लक्ष्यो को संतृप्त करने के उद्देश्य से एक...

आकांक्षी ब्लाक के ग्राम खुटहा से संपूर्णता अभियान का किया शुभारंभ

प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को दिलाएं योजनाओं का लाभ : डीएम

स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को दिया चेक, बच्चों के टीकाकरण पर प्रशस्ति पत्र, अन्न प्रासन, गोद भराई के हुए कार्यक्रम

चित्रकूट(संवाददाता)। नीति आयोग के आकांक्षात्मक जनपद व ब्लाक के छह बिन्दुओं के लक्ष्यो को संतृप्त करने के उद्देश्य से एक जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान का गुरुवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं सीडीओ अमृतपाल कौर ने सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत खुटहा से शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, भोपाल-इंदौर में भी गिरेगा पानी

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि नीति आयोग के छह इंडिकेटर्स पर भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को कैसे मिले इस पर कार्य करना है। चित्रकूट आकांक्षात्मक जिला है। जहां पर बच्चे स्वस्थ रहें। पढ़ाई भी अच्छी रहे। आर्थिक स्थिति पर सुधार हो। योजनाओं को गांव में अभियान चलाकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा है कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को प्रचार प्रसार कर लाभ दिलाए। मुख्य विकास अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण करने वाले बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर ही टीकाकरण कर सम्मानित करना, हाइपरटेंशन तथा डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन, जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम, उपयुक्त स्वत रोजगार द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर एफध्सीआईएफ की धनराशि उपलब्ध कराए जाने का प्रमाण पत्र वितरण, कृषि विभाग द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा साफ सफाई अभियान कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

यह भी पढ़े : सूरज और पृथ्वी के बीच शुक्रवार को रहेगी साल की सबसे अधिक दूरी

उन्होंने ग्राम की महिलाओं से कहा कि समय से अपना स्वास्थ्य चेक कराए तथा अपने बच्चों का भी टीकाकरण कराए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि अच्छे जीवन के लिए स्वास्थ्य जरूरी है। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। गर्भवती महिलाएं अपनी जांच अवश्य कराएं। ताकि बच्चा स्वस्थ पैदा हो। बच्चों को पैदा होने के बाद पांच साल तक टीकाकरण अवश्य कराएं। जो लोग अपने बच्चों को टीकाकरण नहीं कराते हैं उनको भी प्रेरित करके टीकाकरण कराए।

यह भी पढ़े : बाढ़ से निपटने को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें : जलशक्ति राज्यमंत्री

जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिला रिंकू देवी, रामप्यारी, चिंता देवी को सीसीएल कैश क्रेडिट लिमिटेड स्वीकृति चेक, कमलेश कुमार, रामलाल, राममिलन, मैयादीन, राजरानी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, संपूर्ण टीकाकरण में कार्तिक, रोहित, सिवांश, आशीष एवं गर्भवती महिलाओं में संगीता अनीता को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट, रुचि, कार्तिक, राघव को अन्न प्राशन, प्रियंका, पुष्पा की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद अमृत सरोवर तालाब पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि राजकुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0