राहत भरी खबर : बुंदेलखंड में शून्य की ओर बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
बुंदेलखंड में कोरोना संक्रमण दम तोड़ते हुए अब धीरे-धीरे शून्य की ओर बढ़ रहा है। चित्रकूट मंडल के चारों जिलों में संक्रमण का आंकड़ा..
बुंदेलखंड में कोरोना संक्रमण दम तोड़ते हुए अब धीरे-धीरे शून्य की ओर बढ़ रहा है। चित्रकूट मंडल के चारों जिलों में संक्रमण का आंकड़ा दहाई अंक से नीचे चला गया है। चित्रकूट जनपद में एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है।बांदा में भी मात्र तीन संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का कहर समूचे प्रदेश की तरह बुंदेलखंड में भी जारी रहा।यहां बड़ी संख्या में लोगों ने जान गवाई है और हजारों की तादाद में लोग संक्रमित होकर आज भी इलाज करा रहे हैं।इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण मे गिरावट दर्ज की गई। यही वजह है कि इस महीने 21 दिनों में संक्रमित मरीजों में 88 फीसदी कमी आई। स्वास्थ्य विभाग के दावों पर यकीन करें तो संगमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 66 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें - यूपी के अलीगढ़ में शराब पीने से 08 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान कहा एनएसए के तहत
पांच मई से अबतक के ब्योरे पर नजर डाले तो बांदा में 5 मई को 1648 सक्रिय केस थे, जबकि 26 मई को 159 रह गए। वहीं 5 मई को 7754 स्वस्थ हुए, जबकि 26 मई को 10603 तक स्वस्थ हो गए। 5 मई तक 118 की मौत थी, जो 26 मई को 148 पहुंच गई। इसी तरह चित्रकूट में सक्रिय मामले 1145 से 26 मई को 78 पहुंच गए, जबकि 5 मई तक 4643, जबकि 26 मई तक 6896 स्वस्थ हुए, वहीं मौतें भी 50 से 26 मई तक 76 हो गई। हमीरपुर में 5 मई को 1283 और 26 मई तक सक्रिय मामले 85 पहुंच गए, वहीं 5 मई को स्वस्थ 3210 स्वस्थ हुए, जबकि 26 मई तक 5001 स्वस्थ हुए, वहीं मौतें 61 से 26 मई तक 96 हो गईं।
महोबा 5 मई को 1070 सक्रिय, जबकि 26 मई तक 66 सक्रिय, जबकि 2555 से 26 मई तक 4071 स्वस्थ और मौतें 34 से 80 हो गईं। जालौन में 1921 सक्रिय थे, जो 26 मई को 274 हो गए, जबकि 6741 स्वस्थ 26 मई तक 11 023 हो गए, जबकि 136 मौतों में 26 मई तक 183 हो गई।
यह भी पढ़ें - नशे में धुत बेटे ने पहले पिता को मारी गोली, फिर खुद का काटा हाथ
झांसी में सक्रिय केस 7313 से 26 मई तक 1231, स्वस्थ हुए 22996, जबकि 26 मई तक 34393 स्वस्थ हुए, वहीं मौतें 218 से 26 मई को 551 पहुंच गई। इसी तरह से ललितपुर में 5 मई को सक्रिय 2682 थे जो 26 मई को 293 हो गए, जबकि स्वस्थ 8232 26 मई तक 12201 हो गए। वहीं मौतें भी 5 मई तक 82 हुईं, जो 26 मई तक 115 हो गईं।
इस तरह बुंदेलखंड के सातों जिलों में संक्रमण का ग्राफ एक साथ गिर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पांच मई को सातों जिलों में 17,122 सक्रिय मरीज थे। यह अब घटकर 26 मई को 8186 रह गए। 88 फीसदी की कमी आई। स्वस्थ होने वालों के आंकड़े ने भी छलांग लगाई। पांच मई तक कुल 56,131 संक्रमित स्वस्थ हुए थे।
यह भी पढ़ें - उप्र के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में 30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल