उप्र के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में 30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल

परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस..

May 28, 2021 - 01:59
May 28, 2021 - 02:10
 0  7
उप्र के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में 30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल
लर्निंग डीएल फाइल फोटो

लखनऊ,

  • लर्निंग डीएल आवेदकों को दोबारा सारथी पोर्टल पर लेना पड़ेगा टाइम स्लॉट

परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने पर 30 जून तक रोक लगा दी है। प्रदेश के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों द्वारा गत 23 अप्रैल से जारी किए गए लर्निंग डीएल के सभी टाइम स्लॉट रद्द कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें - बांदा के 13 थाना प्रभारियों का इधर से उधर स्थानांतरण

  • लर्निंग डीएल के लिए दोबारा टाइम स्लॉट लेने पर नहीं देनी पड़ेगी फीस 

परिवहन आयुक्त धीरज साहू के आदेश के बाद अब पूरे प्रदेश के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में 30 जून तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकेंगे। परिवहन विभाग ने गत 23 अप्रैल से लर्निंग डीएल के लिए टाइम स्लॉट जारी किया था।

कोरोना कर्फ्यू के कारण जिन आवेदकों को 30 जून तक का टाइम स्लॉट मिला था उसे परिवहन विभाग ने रद्द कर दिया है। ऐसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को अब दोबारा टाइम स्लॉट लेना पड़ेगा। राजधानी लखनऊ में लर्निंग डीएल के आवेदकों की संख्या करीब 20 हजार तो प्रदेश में तकरीबन 03 लाख है। 

यह भी पढ़ें - मंडलायुक्त के आदेश पर सीएमओ व एसडीएम ने पैथोलॉजी में की छापेमारी, एक सीज

  • लर्निंग डीएल के आवेदकों को दोबारा टाइम स्लॉट लेने पर नहीं देनी होगी फीस

लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि जिन आवेदकों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट निरस्त किए गये हैं। वे जब दोबारा टाइम स्लॉट अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन करेंगे तो उनको फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। ऐसे आवेदकों की पूर्व में जमा की गई फीस नए टाइम स्लॉट में समायोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें - कानपुर आईआईटी के पीएचडी छात्र की ब्लैक फंगस से मौत

  • प्रदेश में 31 मई से शुरू होगी स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया 

परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को आदेश दिया है कि स्थाई (परमानेंट) ड्राइविंग लाइसेंस के बनाने की प्रक्रिया 31 मई से शुरू की जाए। पूर्व में जिन आवेदकों ने अप्रैल से लेकर मई तक स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टाइम स्लॉट लिया था उसे अब रीशेड्यूल करके आवेदकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। जिन आवेदकों के मोबाइल पर मैसेज आएगा उन्हें ही स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए  आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय जाना होगा।

यह भी पढ़ें - शादी समारोह में चली कई राउंड गोलियां, एक घायल

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 1