सगी बहनों ने नीट पास कर बढ़ाया मान
मेहनत के दम पर दो सगी बहनो ने नीट पास कर मऊ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खप्टिहा गांव निवासी दिव्यांसी..
मऊ (चित्रकूट)।
मेहनत के दम पर दो सगी बहनो ने नीट पास कर मऊ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खप्टिहा गांव निवासी दिव्यांसी ओझा एवं प्रियांशी ओझा ने सफलता का परचम लहराया है। इनके बाबा कुशल प्रसाद ओझा आईटीबीपी के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर हैं। पिता डॉ. रमाकांत ओझा वर्तमान मे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के वनस्पति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर है।
यह भी पढ़ें- बांदा: इतनी सी बात पर, पिता ने बहू और बेटे को धारदार हथियार से काट डाला
घर में पढ़ाई लिखाई का माहौल होने से बेटियों ने डॉक्टर बनने का सपना संजो लिया। जिसे पूरा करने के लिए पिता एवं बाबा के साथ मां पूनम ओझा ने भी काफी मदद की है। बेटियों के नीट क्वालीफाई करने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। नीट 2023 की परीक्षा में बेटी दिव्यांसी को 2425 एवं प्रियांशी को 9175 रैंक मिली है। सफलता का श्रेय परिजनो को दिया है।
यह भी पढ़ें- बांदा: नशे का कारोबार करने वाली महिला गैंग लीडर और उसकी बेटी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई