बडा हादसाः गिट्टी से लदा डम्पर पलटा, आग लगने से ट्रक चालक जिंदा जला 

बांदा कानपुर हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार गिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई...

Jun 14, 2023 - 06:32
Jun 14, 2023 - 06:43
 0  1
बडा हादसाः गिट्टी से लदा डम्पर पलटा, आग लगने से ट्रक चालक जिंदा जला 


बांदा कानपुर हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार गिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई, देखते ही देखते पूरे डंपर में आग लग गई जिससे चालक अपनी जान नहीं बचा सका। वह ट्रक में ही जिंदा जल गया। घटना के बाद पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेटः यूपी में कल से ही मानसून दस्तक दे सकता है, इन 10 जिलों में हो सकती है बारिश


 घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के बगिया गांव के पास हुई। बताया जाता है कि गिट्टी से लदा यह ट्रक पपरेंदा की तरफ से होते हुए चिल्ला की तरफ जा रहा था। तभी बगिया गांव के पास यह भीषण हादसा हुआ। क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र पाल गौतम ने बताया कि गिट्टी से लदा ट्रक बाराबंकी का है। इसके बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- बांदा: इतनी सी बात पर, पिता ने बहू और बेटे को धारदार हथियार से काट डाला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0