जन-जन के राम, कण-कण में राम, देखा लाइव प्रसारण
रामोत्सव के अंतर्गत नैतिक, मानवीय व सामाजिक मूल्यों को रूप देने वाले प्रभु श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी अरुण कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता...
चित्रकूट। रामोत्सव के अंतर्गत नैतिक, मानवीय व सामाजिक मूल्यों को रूप देने वाले प्रभु श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी अरुण कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, महामंत्री अश्विनी अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रामघाट पर देखा गया। इस मौके पर हमीरपुर से रामभजन ने संकीर्तन प्रारंभ किया।
यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने मां मंदाकिनी व कामदगिरि पर्वत की आरती पूजा की
यह भी पढ़े : भव्य शोभायात्रा निकाली, सम्मानित हुए कारसेवक
बांदा से लालू ग्रुप महिलाओं ने दिवारी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाराज विपिन विराट ने अतिथियों को रामनामी अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, श्रीराम चरितमानस भेंट किया। इस अवसर पर सदर एसडीएम सौरभ यादव, अपर एसडीएम पंकज वर्मा, तहसीलदार अमित त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, नायव तहसीलदार मंगल यादव, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : भजन, कीर्तन, हवन, पूजन से गुंजायमान हुआ वातावरण