आजमगढ़ में शिक्षक व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में ललितपुर में भी निजी स्कूल रहेंगे बंद

आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई दुखद घटना एवं इस मामले में शिक्षक और प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा ललितपुर में सभी निजी...

Aug 7, 2023 - 07:12
Aug 8, 2023 - 08:19
 0  4
आजमगढ़ में शिक्षक व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में ललितपुर में भी निजी स्कूल रहेंगे बंद

आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई दुखद घटना एवं इस मामले में शिक्षक और प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा ललितपुर में सभी निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- कांशीराम कॉलोनी में किशोरी के साथ दुष्कर्म, इस आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

ज्ञापन में कहा गया है कि आजमगढ़ गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा ने बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर विद्यालय में खुदकुशी कर ली। यह घटना अत्यंत दुखद है। हम संवेदना व्यक्त करते हैं किंतु इस घटना पर सवाल उठता है कि कैसे विद्यालय का प्रिंसिपल और शिक्षक इसमें दोषी हो सकता है। जिनको धारा 305 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल फोन बच्चों के माता-पिता उनको देते हैं जिससे बच्चे दुरुपयोग करते हैं। वहीं आज किसी भी विद्यालय में जरा जरा सी बात पर अभिभावक तरह-तरह की धमकी देते हैं।

यही वजह है कि बच्चों ने भी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालयों को सम्मान देना बंद कर दिया है। यह भी कहना है कि आज की जनरेशन यानी छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्य की गिरावट आ रही है। इसके लिए क्या शिक्षक जिम्मेदार हैं। फिर भी अभिभावकों की धमकी से आज विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक विद्यालय संचालन में डरने लगे है क्योंकि किस समय उनके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी यह स्वयं उन्हें नहीं पता है।

यह भी पढ़ें- पुलिस को बडी कामयाबीः 20 लाख कीमत के स्मैक के साथ इस तस्कर को दबोचा

निस्संदेह जिस परिवार ने अपने बच्चे को खोया है वह दुखद है। उसके लिए क्या सिर्फ शिक्षक या विद्यालय जिम्मेदार है । अभिभावक का कोई दायित्व नहीं है। उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय संगठन यह मांग करते हैं कि घटना की निष्पक्ष एवं सत्यता से जांच की जाये। जांच के उपरांत यदि संबंधित व्यक्ति दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्यथा उन्हें तत्काल रिहा किया जाए। संगठन ने इस आशय का ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है।

यह भी पढ़ें-तीन दशक तक बांदा जिले के संघ चालक रहे रमाशंकर श्रीवास्तव का निधन

इसमें कहा गया है कि हम सभी लोग कानून का अनुपालन करते हैं और ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहते जिससे समाज में कोई गलत संदेश जाए। फिर भी हर बात में विद्यालय को ही दोषी बना दिया जाए यह उचित नहीं है। इसलिए शिक्षक और प्रधानाचार्य के खिलाफ की गई कार्रवाई से हम सब आहत हैं। अनुचित गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कल 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के समस्त प्राइवेट स्कूल के साथ साथ ललितपुर जनपद के भी सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0