प्रधानमंत्री की एयर फ्लीट के विमान ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान भरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एयर फ्लीट में शामिल वायुसेना के बोइंग बी-737 विमान ने शनिवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट..

Oct 16, 2021 - 07:36
Oct 16, 2021 - 08:43
 0  1
प्रधानमंत्री की एयर फ्लीट के विमान ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान भरी
कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport)
  • 20 अक्टूबर को कुशीनगर आयेंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एयर फ्लीट में शामिल वायुसेना के बोइंग बी-737 विमान ने शनिवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परीक्षण उड़ान भरी। लैंडिंग व टेक ऑफ कर विमान के पायलट से टेक्निकल पहलुओं का अध्ययन किया और सुरक्षा मानक की जांच की। इस कवायद को 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूर्वाभ्यास बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • पायलट ने की सुरक्षा व टेक्निकल जांच

लैंडिंग के पूर्व विमान ने रनवे का दो चक्कर लगाया। पायलट ने इस दौरान लैंडिंग व टेकऑफ प्वाइंट और नेविगेशनल सिस्टम आदि की जांच की। एप्रन के चार नम्बर प्वाइंट पर विमान पार्क कर पांच सदस्यीय चालक दल ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से वार्ता की और टेक्निकल पहलुओं को समझा। आधा घण्टा एप्रन पर रुकने के बाद विमान दिल्ली के लिए टेक आफ कर गया। इसके पूर्व भी इस विमान ने सात जून को भी सुरक्षा जांच की थी।

बी-737 बोइंग विमान प्रधानमंत्री के हवाई बेड़े का विमान है। देश विदेश में दौरे के लिए इस विमान का उपयोग प्रधानमंत्री के अतिरिक्त राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति भी करते हैं। ऐसे में इस वीवीआईपी विमान के कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने से हलचल और बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। बोइंग विमान के चालक दल ने 3200 मीटर लंबे रन-वे की तारीफ की। यह रन वे प्रदेश का सबसे बड़ा रन वे है। एयरपोर्ट के निदेशक ए के द्विवेदी, प्रबन्धक सुरक्षा सन्तोष मौर्य ने चालक दल का स्वागत किया और रन-वे, एटीसी से जुड़े टेक्निकल पहलुओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें - दिल्ली हावड़ा रुट पर तेज आवाज के साथ अंबियापुर में पलटी मालगाड़ी, 22 बोगी क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें - ग़दर फिल्म के बाद फिर साथ नजर आएगी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी, कल होगा बड़ा अनाउंसमेन्ट

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1