ग़दर फिल्म के बाद फिर साथ नजर आएगी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी, कल होगा बड़ा अनाउंसमेन्ट

साल 2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के बाद अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर..

Oct 14, 2021 - 07:12
Oct 15, 2021 - 05:57
 0  2
ग़दर फिल्म के बाद फिर साथ नजर आएगी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी, कल होगा बड़ा अनाउंसमेन्ट
सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Amisha Patel)

साल 2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के बाद अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ग़दर के बाद सनी देओल अब फिल्म ग़दर 2 लाने की तैयारी में है।

सनी देओल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसपर 2 लिखा हुआ है और इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है -कथा आगे बढ़ेगी'। अभिनेता ने इस पोस्टर को साझा करने के साथ ही यह भी बताया कि कल वह एक बड़ी अनाउंसमेंट करेंगे।

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने पूरी की रक्षाबंधन की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

इस पोस्टर को सनी देओल के अलावा अभिनेत्री अमीषा पटेल और फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी देओल कल अपनी फिल्म ग़दर 2 की घोषणा करेंगे।

सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Amisha Patel)

उल्लेखनीय है, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। वहीं अब तीनों एक बार फिर से एक साथ काम करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - आर्यन खान ड्रग्स केस के बीच वायरल हुई शाहरुख खान पर लिखी कविता

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में फिल्में बनने से मुम्बई का टिकट हुआ आसान

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1