माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी  ठेकेदार को रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने भेजा जेल

चित्रकूट मंडल मुख्यालय की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और चित्रकूट की जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी...

Mar 13, 2023 - 10:58
Mar 13, 2023 - 11:05
 0  9
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी  ठेकेदार को रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने भेजा जेल

बांदा, चित्रकूट मंडल मुख्यालय की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और चित्रकूट की जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी और उनके गैंग की मदद करने में संलिप्त पाए गए ठेकेदार रफीकुशमद उर्फ कुदद्न को रंगदारी मांगने की आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके पहले इसके घर पर बुलडोजर भी चलाया था।

यह भी पढ़ें- पिता की संपत्ति हड़पने को बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, आप भी सुनकर कांप जाएंगे

इस मामले में छोटी बाजार बन्योटा निवासी श्यामू गुप्ता पुत्र भजन लाल गुप्ता ने कोतवाली बांदा में तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि उसकी मोबाइल की दुकान रोडवेज के सामने स्थित है। वह मोबाइल रिचार्ज करने का काम भी करता है। 19 फरवरी 2023 को शाम लगभग 4 बजे अलीगंज अलीगंज निवासी ठेकेदार रफीकुशमद एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कूटी में सवार होकर आया। उसने एक सिम देने को कहा इस पर मैंने कहा कि अपनी आईडी दे दीजिए। आईडी मांगने पर ठेकेदार ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। मैंने जब गाली गलौज करने से मना किया तो उसने 50000 रुपए की मांग की। इसके बाद उसने रिवाल्वर दिखाते हुए कहा कि मैं 10 दिन बाद फिर आऊंगा, मुझे 50000 रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी मौत निश्चित है। यह धमकी देते हुए वह चला गया था। कोतवाली पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी की संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-  बांदाः महाराणा प्रताप चौक के बाद, अब शहर में परशुराम चौक बनाने की मांग उठी
बताते चलें कि माफिया मुख्तार गैंग को सपोर्ट करने वाले बांदा के दो ठेकेदारों के घरों पर बुलडोजर चलवाने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया था कि यह दोनों ठेकेदार मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े हैं। यह यहां आने वाले गैंग के लोगों की हर तरह की मदद करते हैं। खाने-पीने रहने के साथ-साथ उनके लिए गाड़ियां भी उपलब्ध कराते थे। इनके घरों में दो शस्त्र व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही ठेकेदार रफीकुशमद के घर पर 7 लाख नगद भी बरामद हुए हैं।सूत्रों के मुताबिक पुलिस ठेकेदार को ले गई है लेकिन अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- बच्चों को पोषाहार दलिया का उत्पादन अब टीएचआर प्लांट में होगा, दुरेडी गांव में लगा प्लांट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0