इन सात प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट पचास रुपये

प्रयागराज मण्डल के सात प्रमुख स्टेशनों प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज-छिंवकी, इटावा, टूण्डला एवं अलीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म..

इन सात प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट पचास रुपये

प्रयागराज मण्डल के सात प्रमुख स्टेशनों प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज-छिंवकी, इटावा, टूण्डला एवं अलीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। यह वृद्धि 30 जून तक के ही लिये लागू रहेगी। 

जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल द्वारा 'अस्थायी' उपाय के रूप में प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में अस्थाई वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें -  झाँसी रेलवे स्टेशन में पेटिज को बनाया समोसा, खाने में लग रही मक्खियां

यह उपाय सीमित संख्या में रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है जहां भारी भीड़ की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय आमतौर पर त्योहार के मौसम और मेला आदि के दौरान किया जाता है और धीरे-धीरे वापस ले लिया जाता है।

इस बार कोविड का प्रसार रोकने और केवल जनता के हित में यह निर्णय किया गया है। यह उपाय सार्वजनिक हित में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि होली, छठ, दीपावली या मेला आदि जैसे त्योहारों के दौरान विभिन्न स्थानों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अस्थायी रूप से बढ़ाई जाती है और बाद में यह मूल्य वृद्धि वापस ले ली जाती है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेकर शुरू किया बुंदेलखंड का दौरा

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
2
sad
3
wow
0