मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेकर शुरू किया बुंदेलखंड का दौरा

जिले के कुठौंध ब्लाक के लाड़पुर गांव में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है ..

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेकर शुरू किया बुंदेलखंड का दौरा

  • पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड की संपदा का सिर्फ दोहन कियाः योगी   

जिले के कुठौंध ब्लाक के लाड़पुर गांव में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुंदेलखंड के विकास के लिए पिछली सरकारों की कभी सोच ही नहीं रही, सिर्फ यहां की संपदा का दोहन किया गया।

जब यहां दौरे पर आया तो बुंदेलखंड के बदहाली देखी और उसे दूर करने के लिए भाजपा सरकार ने अच्छी कार्ययोजना की शुरुआत कराई। आज बुंदेलखंड के विकास का सपना साकार हो रहा है और बेहतर से बेहतर तकनीकी का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार के सहयोग से बुंदेलखंड में हर महत्वपूर्ण योजना ला रहे हैं । यहां की जनता ने भी भरपूर सहयोग किया है। अब यहां विकास के साथ ही रोजगार का सृजन होगा और औद्योगिक विकास को बढाया जायेगा।

कहा, लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा। बीहड़ में जहां लोग आने से डरते थे, वहां आज हालात बदल रहे हैं और हम सब मिलकर विकास को आगे बढाएंगे।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण सितंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा, जानिये यहाँ

यह भी पढ़ें - युद्ध स्तर पर हो रहा है बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, देखिये एक झलक

  • बुन्देलखण्ड : बीहड़ में आने से डरते थे लोग, आज बदल रहे हालात :मुख्यमंत्री योगी  

पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मंगलवार की सुबह करीब दस बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन के कुठौंद ब्लॉक के लाड़पुर गांव पहुंचे।

यहां पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कार्यों का जायजा लिया।

अबतक हुए कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां अफसरों ने प्रोजेक्टर पर एक्सप्रेस-वे के नक्शे के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की सिंचाई व जल परियोजना का निरीक्षण इस हफ्ते करेंगे मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री योगी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया  

एक नजर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना

  • शिलान्यास - 29 फरवरी 2020
  • कुल लंबाई -296.070 किलोमीटर
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लागत- 14849.09 करोड़ रुपये
  • लाभान्वित जिले रू चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा।
  • छह पैकेज और निर्माण का 36 माह अनुमानित समय
  • चित्रकूट के गोंड़ा से बांदा के मनोखर तक 50.49 किलोमीटर
  • बांदा के मनोखर से महोबा के कौहारी तक 50.300 किलोमीटर
  • महोबा के कौहारी से हमीरपुर के ब्रोलीखरका तक 49 किमी
  • हमीरपुर के ब्रोलीखरका से जालौन के सालाबाद तक 51 किलोमीटर
  • जालौन के सालाबाद से औरैया के बखरिया तक 50 किलोमीटर
  • औरैया के बखरिया से इटावा के कुदरैल तक 42.280 किलोमीटर
  • तेजी से आगे बढ़ रही परियोजना, 50 फीसदी कार्य हुआ पूरा

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड की इस ट्रेन में पूरा स्टाफ सिर्फ महिलाओं का होगा, वो भी इस दिन

  • एक्सप्रेस-वे से होंगे यह फायदे   
  •  बुंदेलखंड का विकास होगा
  •  वाहनों में ईंधन खपत कम व प्रदूषण घटेगा
  •  कृषि, वाणिज्यिक, पर्यटन और उद्यमिता के लिए राह होगी आसान
  •  औद्योगिक कॉरिडोर का होगा विकास
  • बुंदेलखंड के 138, इटावा व औरैया के 44 गांवों का सीधा जुड़ाव

यह भी पढ़ें - सीएम के आने की खबर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में तेजी आई

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1