पालेश्वरनाथ का दो दिवसीय दंगल सम्पन्न

पालेश्वरनाथ का दो दिवसीय दंगल सम्पन्न हुआ। दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों का दबदबा रहा...

पालेश्वरनाथ का दो दिवसीय दंगल सम्पन्न

दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों का रहा दबदबा

पहाड़ी (चित्रकूट)। पालेश्वरनाथ का दो दिवसीय दंगल सम्पन्न हुआ। दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों का दबदबा रहा। सन 1948 से पालेश्वरनाथ महराज के वार्षिकोत्सव के रूप में दो दिवसीय दंगल व पन्द्रह दिवसीय मेले का आयोजन होता है।

यह भी पढ़े : सेवादारों ने पुल घाट व बांध में चलाया सफाई अभियान

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा पहाड़ी के मध्य स्थित भगवान पालेश्ववरनाथ के नाम से माघ माह की पूर्णिमा से दो दिवसीय दंगल व पन्द्रह दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी माघ माह की पूर्णिमा को प्रथम दिवस दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के अन्तिम दिन साईं धाम ट्रस्ट नोनार के संचालक बलीशंकर तिवारी ने सहादेव बांदा व संतोष कौशांबी के मध्य हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। तत्पश्चात कुश्ती राजेश पहलवान दरसेडा व आनंद जालौन के मध्य हुई। जिसमें राजेश विजयी रहे। दंगल के अन्तिम दिवस करीब एक दर्जन पहलवानों की कुश्तियां हुई। जिनमें बंटी मेरठ ने राधेश्याम कानपुर, रामबाबू हमीरपुर ने मलखान घाटमपुर, रौनक महुआगाव ने शिवम् रौली, तुलसीराम कन्नौज ने अजय कानपुर, अमित बांदा ने मुकेश छतरपुर, वीरेन्द्र इंचैली ने राधे कानपुर, सोनू सिंह पहाड़ी ने वीरभान कौशांबी, राजेश फतेहपुर ने अजय कानपुर, अनूप महुआ गाव ने शंकर फतेहपुर, अज्जू अशोह ने राजेश फतेहपुर, संतलाल समसाबाद ने वीरभान कौशांबी, अमित बांदा ने दिनेश फतेहपुर, प्रकाश जालौन ने राजू लखनऊ, राजेश अगरहुडा ने संतोष कौशांबी, गोपाल महुआ गाव ने बंटी मेरठ को हराया।

यह भी पढ़े : मठदर भैरम बाबा स्थल मे मूलभूत सुविधाओं का अभाव : अजीत सिंह

इस अवसर पर पहलवानों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुनील सिंह प्रबंधक शांती देवी इंटर कालेज व बलीशंकर तिवारी ने कहा कि ये कला मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इस कला से जहां शारिरिक व्यायाम होता है वहीं शरीर भी हष्टपुष्ट बना रहता है। ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। दंगल स्थल में प्रमुख रूप से लक्ष्मण पटेल, मनोज द्विवेदी, सुशील सिंह रघुवंशी, रमाकांत पांडेय, रमाकांत त्रिपाठी, राजेश सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, विशाल सिंह उर्फ बासू सिंह, उदयवीर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामप्रकाश उपाध्याय, गोपी पांडेय मौजूद रहे। उदघोषक की भूमिका पालेश्वरनाथ इंटर कालेज के बरिष्ठ प्रवक्ता चन्द्रदत्त त्रिपाठी, दिनेश सिंह तथा निर्णायक की भूमिका रमाकांत त्रिपाठी, राजेन्द्र त्रिपाठी ने निभाई। दंगल में किसी भी प्रकार की अराजकता न हो इसलिए प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप सिंह पटेल, सब इंस्पेक्टर शिवशरन तिवारी पुलिस टीम के साथ तैनात रहे।

यह भी पढ़े : जीवन कौशल पर आधारित कार्यशाला संपन्न

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0