जीवन कौशल पर आधारित कार्यशाला संपन्न

किशोर व किशोरियों के जीवन कौशल पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई...

जीवन कौशल पर आधारित कार्यशाला संपन्न

प्रशिक्षण में संचार कौशल की बताई तकनीकि

चित्रकूट। किशोर व किशोरियों के जीवन कौशल पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड के प्रोजेक्ट जाग्रति परियोजना के अंतर्गत जिले के मानिकपुर ब्लाक के टिकरिया, कोठिलिहाई, कुई, भौंरी, रैपुरा, खरौन्ध आदि गाँवों में दिल्ली हेड ऑफिस से आये ट्रेनर दीपक ने किशोर, किशोरियों को उनके जीवन कौशल पर आधारित वार्तालाप कर कौशल, निर्णय लेने का कौशल, समस्या एवं समाधान करने का कौशल, आर्थिक साक्षरता कौशल को लेकर प्रशिक्षित किया।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री आज 41,000 करोड़ की दो हजार से अधिक रेल अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे

उन्होंने समस्या समाधान के लिए रिबन से बाहर निकलो और नौ डॉट्स को चार लाइन खींच कर मिलाओ प्रतियोगिता कराई। इसमें किशोर और किशोरियों ने समस्या का समाधान करने के लिए भरसक प्रयास किया। अंत में बताया गया कि कोई भी समस्या आने पर शांत होकर ही उसका समाधान किया सकता है। हड़बड़ी में समस्या सुलझाने के बजाय उलझ जाती। बैलून गेम भी कराया गया। इसमें किशोर, किशोरियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। इस मौके पर ममता संस्था के जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक, खंड समन्वयक यशवंत सिंह, ओआरडब्ल्यू मन्दाकिनी, रीतू, विद्यालय के प्रधानाद्यापक व सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ फिर से होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : मुख्यमंत्री

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0