बाँदा : नवनियुक्त कुलपति डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यभार संभाला, जगह जगह हुआ स्वागत
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के नवनियुक्त कुलपति डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को पदभार ग्रहण करने पहुंचे..
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के नवनियुक्त कुलपति डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को पदभार ग्रहण करने पहुंचे। इसके पहले किसानों ने डॉ सिंह का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बुंदेलखंड में वर्षा आधारित खेती के लिए नए कुलपति से बांदा के किसानों को नई आस है।
यह भी पढ़ें - आरटीआई में मांगी गई सूचना का जवाब न देने वाले चित्रकूट मंडल के 76 अधिकारी दंडित
डा. सिंह देश एवं विदेश में अनुवंशिकी एवं पादप प्रजजन क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट शोध के कारण अग्रिम पंक्ति के शोध वैज्ञानिक माने जाते हैं। इनके द्वारा दलहन क्षेत्र में किये गये शोध एवं अनूठी सोच भारत को दलहन उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हुई है।
इनके द्वारा दलहन की 63 किस्मों का विकास किया गया है। डा. सिंह के द्वारा मार्कर असिस्टेड ब्रीडिंग तकनीक से चने की उखठा रोधी किस्म समृद्धि (आई.सी.पी.एम.बी.) एवं सूखा रोधी किस्म आई.सी.एम.ए.एस.-1 का विकास किया गया है जो बुन्देलखण्ड के लिए भविष्य में वरदान साबित होगी।
बुन्देलखण्ड क्षेत्र देश के दलहन उत्पादन में करीब 70 प्रतिशत की भागीदारी करता है, शुष्क क्षेत्र मेें डा. सिंह के करीबन 32 वर्षाे का शोध का अनुभव इस क्षेत्र के कृषि के कायाकल्प के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
यह भी पढ़ें - बांदा के स्टेशन रोड में पराठा के लिए चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई