बांदा के स्टेशन रोड में पराठा के लिए चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

बांदा शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर उस समय हंगामा हो गया। जब पराठा की एक ठेलिया में पराठा खाने को लेकर एक वकील..

Oct 30, 2021 - 08:35
Oct 30, 2021 - 09:04
 0  6
बांदा के स्टेशन रोड में पराठा के लिए चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
बांदा के स्टेशन रोड में पराठा के लिए चले लात घूंसे..

बांदा शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर उस समय हंगामा हो गया। जब पराठा की एक ठेलिया में पराठा खाने को लेकर एक वकील व एक व्यक्ति के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा पहले गाली गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें - छात्र को बालकनी से नीचे लटकाने वाले प्रधानाचार्य को भेजा जेल

दोनों ओर से लात घूसों  की जमकर बौछार हुई। बाद में पुलिस ने पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को शांत कराया। घटना शनिवार को दोपहर में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्टेशन रोड में पराठा बना कर बेचने वाले दुकानदार के पास वकील व एक व्यक्ति पराठा खाने गए थे। पराठा खाने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज होने लगी और कुछ ही देर में मारपीट होने लगी।

दोनों ने एक दूसरे पर लात घूसे चलाएं किसी ने चप्पल फेंकी, किसी ने पत्थर मारने की कोशिश की। दोनों के बीच झगड़ा बीच सड़क में हो रहा था।जिससे बड़ी संख्या में तमाशबीन लोग जमा हो गए। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इसी दौरान मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शांत कराया। मारपीट का यह वीडियो वायरल कर दिया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों व्यक्ति बांदा शहर के ही बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - यूपी - एमपी का मोस्ट वांटेड साढ़े 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव मुठभेड़ में ढेर

यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई 

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 4
Funny Funny 3
Angry Angry 1
Sad Sad 3
Wow Wow 3