आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम
डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने ..
चित्रकूट।
तीन अधिकारियों, एक लिपिक के तीन दिन का वेतन, दो कम्प्यूटर आपरेटरों के एक माह का वेतन कटा
डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेटः यूपी में कल से ही मानसून दस्तक दे सकता है, इन 10 जिलों में हो सकती है बारिश
प्रकरणों का समय से निस्तारण न होने पर संबंधित विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी। डिफॉल्टर होने पर स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारी सकारात्मक सोच व मनोयोग के साथ कार्य करें। उन्होंने ’जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, लिपिक, अधिशाषी अभियंता जल निगम के तीन दिन का वेतन काटने व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जल निगम के कम्प्यूटर आपरेटर का पूरे माह का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस से संबंधित नए शासनादेश का भली प्रकार अध्ययन करें। अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारी प्रकरणों को रोज देखें। समय से निस्तारित कराएं। बैठक में एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- अभियान चलाकर अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ करें कार्यवाही: डीएम