केमिकल इंजीनियर है गोरखपुर मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाला मुर्तजा
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रविवार एक शख्स ने सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर..
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रविवार एक शख्स ने सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोपी का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। अपराधी घटना के जरिए कोई बड़ा संदेश देना चाहता था। दूसरी तरफ, मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर दौड़ पड़े। गोरखपुर से लखनऊ तक अफसरों के मोबाइल फोन घनघनाने लगे थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से पूरी घटना की जानकारी ली गई है। बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था। अक्तूबर 2020 से गोरखपुर आकर रहने लगा। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि अहमद मुर्तजा अब्बासी शनिवार को ही घर से निकला था। घर में किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। अपने कमरे से भी बहुत कम निकलता था।
यह भी पढ़ें - 51 कुंडीय महायज्ञ के दौरान अचानक ही आमिर नाम का युवक पहुंचा और लगाए जय श्रीराम के नारे
गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार और गोरखनाथ थाने की तरफ लगे सीसी टीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अकेला था या फिर उसके साथ कोई और व्यक्ति आया था। अगर कोई मददगार था तो वह कौन था?
अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर व उसके कमरे की तलाशी भी ली गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता एमए अब्बासी भी एक कंपनी में इंजीनियर रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद गोरखपुर रहने लगे। शनिवार को ही पिता मुंबई से घर लौटे हैं, उसके बाद पिता ने बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें - ट्रेन में सफर करते समय टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता, जानिये ये हैं नियम
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले के बाद मंदिर की सुरक्षा का एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने जायजा लिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी। हर आने-जाने वाले की जांच की गई, फिर मंदिर परिसर में जाने दिया गया। जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर पहले से ही आतंकी निशाने पर रहा है। प्रमुख धार्मिंक स्थल होने के साथ ही मुख्यमंत्री का आवास भी है। लिहाजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं।
रोजाना सुबह-शाम चेकिंग भी की जाती है। इसी वजह से हमलावर को गोरखनाथ मंदिर अंदर दाखिल होते ही दबोच लिया गया। मंदिर सुरक्षा ड्यूटी के एसपी ने घटना के कुछ देर पहले ही मंदिर सुरक्षा की रुटीन चेकिंग भी की थी। गोरखनाथ मंदिर के दूसरे सभी गेट शाम में बंद ही रखा जाता है, यही वजह है कि आरोपी मुख्य गेट से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें - रेलवे के बुक पार्सल की डिलीवरी अब घर तक होगी
- आरोपी का कहना है मैं चाहता था पुलिस मुझे गोलीमार दें
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए आरोपी ने खुद का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है। उसने यह भी बताया है कि वह गोरखपुर के सिविल लाइंस का ही रहने वाला है। जबकि, शुरुआती पूछताछ में कुछ और ही बात सामने आ रही थी। बताया जा रहा था कि मुंबई से आया है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया था कि नौकरी छूटने से परेशान था और इसी वजह से सोचा कि पुलिस पर हमला करुंगा तो उसे मार देगी। यही वजह है कि पुलिस पर उसने हमला किया। लेकिन, उसका यह बयान किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा है।
- थाना सामने फिर गोरखनाथ मंदिर ही क्यों गया?
आरोपी का यह कहना कि वह चाहता था कि पुलिस उसे गोली मार दे, अगर यह सही है तो वह गोरखनाथ मंदिर ही क्यों गया? मंदिर के ठीक सामने ही थाना है, वहां भी पुलिस कर्मी रहते हैं।सिर्फ पुलिस से मरना ही उसकी चाहत थी तो एक हमले के बाद वह शांत हो जाता, उसने सिपाहियों पर ताबड़तोड़ कई वार क्यों किए? फिर मंदिर परिसर में जाने के लिए पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश क्यों की? घटनास्थल से मिले बैग से एक और बांका मिला है। एक बांका हमलावर के हाथ में था। लैपटॉप, पैन ड्राइव भी मिली है। यह गैर इरादतन कैसे हो सकता है?अगर उसे पुलिस के हाथों मरना ही था तो पकड़े जाने से पहले तक बचने की कोशिश क्यों की? मौजूद पुलिस वालों ने एक और आरोपित के होने की आशंका जताई है? आखिर वह कौन था?
यह भी पढ़ें - नवरात्र में ट्रेन में सफर करते वक्त, अगर आप व्रत हैं, तो रेलवे देगा फास्टिंग थाली, जानिए मेन्यू और कैसे करेंगे बुक
- मंदिर परिसर में नौ वाच टावर से नगरानी
मंदिर परिसर में नौ वॉच टावर हैं। इसकी संख्या बढ़ाकर 14 की जानी है। टॉवर पर तैनात पुलिसकर्मियों आधुनिक असलहों से लैस हैं। अभी परिसर व उसके
आसपास 100 सीसी टीवी कैमरे लगे हैं।
ऐसी है गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था
बम निरोधक दस्ता स्थायी तौर पर तैनात है
सुरक्षा में एक प्लाटून पीएसी बल है
875 पुलिस और सुरक्षा के लोग तैनात हैं
गेट पर स्कैनर लगा है, जांच के बाद ही प्रवेश मिलता है।
सुरक्षा की मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बना है
यह भी पढ़ें - यूपी में नए भाजपा अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, डा. दिनेश शर्मा या कोई और..
#gorakhpurpolice
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) April 4, 2022
गोरखनाथ मंदिर में कल हुई घटना में बहादुरी से लड़े
घायल पुलिसकर्मियों से #sspgorakhpur द्वारा अस्पताल में जाकर मुलाकात की गयी तथा उनकी बहादुरी के लिए प्रोत्साहित करते हुए,उनके बेहतर ईलाज हेतु भरोसा दिलाया गया।#UPPolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur @SATISHP2010 pic.twitter.com/7Boqse0Sue
#gorakhpurpolice
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) April 4, 2022
गोरखनाथ मंदिर में कल हुई घटना में #sspgorakhpur द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल पर स्थानीय लोगो से घटना के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी ली गयी। #UPPolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur @SATISHP2010 @kumararunmunna pic.twitter.com/VPDE9bFKdu