प्रेम के नाम पर हत्या : मुस्कान से प्रभावित होकर शिवानी ने रची खौफनाक साजिश
बिजनौर की रहने वाली शिवानी ने मेरठ की चर्चित मुस्कान मर्डर केस से प्रेरणा लेकर अपने पति दीपक...

बिजनौर की रहने वाली शिवानी ने मेरठ की चर्चित मुस्कान मर्डर केस से प्रेरणा लेकर अपने पति दीपक की निर्मम हत्या कर दी। घटना की शुरुआत एक सामान्य हार्ट अटैक से हुई मौत की खबर से हुई, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो पूरा सच उजागर हो गया।
शिवानी ने दीपक की सोते समय गला दबाकर हत्या की और इसे प्राकृतिक मौत बताकर पेश किया। मगर जब जांच में सामने आया कि मौत गला घोंटने से हुई है, तब इस हत्या की परतें खुलने लगीं।
जानकारी के अनुसार, शिवानी और दीपक की मुलाकात के बाद प्रेम हुआ और फिर दोनों ने प्रेम विवाह किया। दीपक रेलवे विभाग में कार्यरत था। शादी के कुछ समय बाद ही शिवानी के किसी और से अवैध संबंध बन गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिवानी ने दीपक की हत्या इसीलिए की ताकि वह मृतक आश्रित कोटे में सरकारी नौकरी और पति की संपत्ति पर पूरा हक पा सके। लेकिन कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब शिवानी ने जिस युवक को अपना प्रेमी बताया, उसने शिवानी को पहचानने से इंकार कर दिया।
अब पुलिस उस अज्ञात प्रेमी की तलाश कर रही है, जिसके लिए यह हत्या की गई। मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






