नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रक वितरित कर मतदान को किया प्रेरित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के बीच पत्रक वितरित...

May 8, 2024 - 01:06
May 8, 2024 - 01:09
 0  7
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रक वितरित कर मतदान को किया प्रेरित

चित्रकूट(संवाददाता)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के बीच पत्रक वितरित किए। साथ ही आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़े : स्टार प्रचारकों के जरिए नैया पार करने की भिड़ा रहे जुगत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदर ब्लाक के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि आगामी 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट में मतदान होना है। 5वंे चरण के लिए होने जा रहे इस मतदान में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। विद्यार्थी परिषद लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव के रूप में मना रहा है। इसी क्रम में मतदाता जागरण अभियान के पत्रक मतदाताओं के बीच वितरित किए जा रहे हैं। जिला संगठन मंत्री राम जी ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक राष्ट्र है। देश की समग्र उन्नति से विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। लोकतंत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया से ही सत्ता स्थापित होती है और लोक के लिए कार्य करती है। लोकसभा चुनाव के रूप में अब यह लोकतांत्रित उत्सव का क्षण आ गया है। इस मौके पर प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य नीतेश त्रिपाठी, सत्या पांडेय, शिवम निषाद, रामपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : प्रत्याशियों की नैया पार लगाने को, अब बांदा सीट पर शुरू होगा स्टार वार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0