रेलमंत्री से मिले सांसद,मानिकपुर से दिल्ली के लिए अतिरिक्त जन साधारण ट्रेन चलाने की मांग की
हमीरपुर-महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। उन्हें पत्र देकर...
हमीरपुर-महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। उन्हें पत्र देकर मानिकपुर से दिल्ली के लिए अतिरिक्त जन साधारण ट्रेन चलाने की मांग की। रेल मंत्री ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव
पत्र में बताया कि बताया कि हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी से दिल्ली जाने के लिए यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन प्रमुख है। इसी ट्रेन से ज्यादातर लोग और व्यापारी दिल्ली आते जाते हैं। ट्रेन में सामान्य बोगी की संख्या कम होने से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
यह भी पढ़ें - श्रम विभाग की टीम ने छापा मारकर चिन्हित किए 3 बाल श्रमिक
भीड़ के कारण रूट के प्रत्येक स्टेशन पर 100 से 200 यात्री सामान्य बोगी में चढ़ नहीं पाते हैं। इस समस्या को देखते हुए अतिरिक्त सामान्य बोगियों वाली अतिरिक्त जन साधारण ट्रेन का संचालन कराया जाना चाहिए।सांसद ने इसके पहले महोबा-उरई नई रेललाइन के निर्माण की मांग रखी थी। जिसके लिए रेल मंत्रालय ने सर्वे कराने की स्वीकृति दी है। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री को धन्यवाद पत्र भी दिया।