सांसद ने बांटे 173 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण, 21 लाख से अधिक लागत के उपकरण बांटे गए

रविवार को सुमेरपुर ब्लाक परिसर में सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कुरारा, मौदहा एवं सुमेरपुर क्षेत्र के 173 दिव्यांगजनों...

सांसद ने बांटे 173 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण, 21 लाख से अधिक लागत के उपकरण बांटे गए

रविवार को सुमेरपुर ब्लाक परिसर में सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कुरारा, मौदहा एवं सुमेरपुर क्षेत्र के 173 दिव्यांगजनों सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग वितरित किये। सहयोगी उपकरण पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे चमक उठे।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में किसानों ने बंजर भूमि में लहलहाई जादुई फूलों की खेती

रविवार को केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वाधान में एलमिको द्वारा आयोजित दिव्यांग जन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कुरारा, मौदहा एवं सुमेरपुर क्षेत्र के 173 दिव्यांगजनों को उपकरण दिए गए।

यह भी पढ़ें - 26 नवंबर को मनाया जाएगा सागर का गौरव दिवस

समारोह में कुल मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दस ट्राईसाइकिल 118, फोल्डिंग व्हीलचेयर 14, वैशाखी 70, वाकिंग स्टिक 45, कान की मशीन 8, एमएसआईईडी 2, सीपी चेयर 2, स्मार्टकेम 7, स्मार्टफोन 1, एडीएल किट फोन सहित 2, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 27 लोगों को प्रदान किए गए। कुल 306 उपकरण वितरित किए गए। उपकरणों की कीमत 21.66 लाख है। सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। अगर कोई पात्र लाभ से वंचित हो गया है तो उसे जल्द लाभ दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - खत्री पहाड़ : नंदबाबा की बेटी ने इस पर्वत को दिया था कोढी होने का श्राप

समारोह को विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, हमीरपुर महोबा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, एडीएम न्यायिक नागेंद्र नाथ, मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी रामलखन गुर्जर,बीडीओ विपिन कुमार व एलमिको के कनिष्क प्रबंधक सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0