बाँदा : विधायक के प्रयास से विद्युत सब स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर आया, बिजली की समस्या से मिलेगी निजात
बांदा शहर के चिल्ला रोड स्थित 132 केवी सब स्टेशन में 8 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर गुरुवार को जल जाने से तीन फीडरों की विद्युत..
बांदा शहर के चिल्ला रोड स्थित 132 केवी सब स्टेशन में 8 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर गुरुवार को जल जाने से तीन फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी और आधे शहर में अंधेरा छा गया था। नगर की जनता को विद्युत समस्या से निजात दिलाने के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने हस्तक्षेप किया और आज सवेरे नया ट्रांसफार्मर आ गया, जिससे अचानक हुई बिजली समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें - बाँदा में बिजली विभाग की जर्जर व्यवस्था की फिर खुली पोल
शहर में 132 केवीए विद्युत सब स्टेशन में स्थित 8 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। यह देख कर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने गंभीर रुख अख्तियार करते हुए ऊर्जा मंत्री और प्रबंध निदेशक आगरा से इस मामले में वार्ता की और नए ट्रांसफार्मर को शीघ्र मंगाने के लिए अनुरोध किया जिसके फलस्वरूप प्रयागराज से आज सुबह 5 बजे नया 8 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर आ गया जिसे स्थापित करके कल सुबह तक विद्युत व्यवस्था पूर्णतया सामान्य कर दी जाएगी।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे चिल्ला रोड रोड स्थित 132 केवी सब स्टेशन में आग लग जाने से 8 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर के साथ ही ट्रांसमिशन विभाग 33 केवी लाइन का ब्रेकर और सीटी भी जल गई और लगभग 40 लाख रुपये के उपकरण फुंक गए हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने से तीन फीडरों की बिजली बंद हो गई थी। इनमें बांदा फीडर, कालूकुआं और कनवारा फीडर शामिल हैं। देर रात तक इन इलाकों की बिजली बहाल हो पाई।अवर अभियंता रविकांत अनुरागी ने बताया कि दूसरे ट्रांसफार्मर से फीडरों को जोड़ कर वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की