जालौन में गर्माया लव जिहाद का मामला, अनशन रणनीति की जानकारी पर पहुंचे अधिकारी

बीते डेढ़ माह में जालौन नगर से पांच लड़कियां गुम हो गई। इसको लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप रहा है...

Jul 27, 2024 - 01:32
Jul 27, 2024 - 01:35
 0  1
जालौन में गर्माया लव जिहाद का मामला, अनशन रणनीति की जानकारी पर पहुंचे अधिकारी

जालौन। बीते डेढ़ माह में जालौन नगर से पांच लड़कियां गुम हो गई। इसको लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप रहा है और वह जिले के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं। पुलिस के द्वारा लड़कियों की बरामदगी न होने पर उन्होंने अनशन की चेतावनी दी थी। देर रात इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही थीं, इसकी भनक जिला प्रशासन को लगी तो मौके पर डीएम और एसपी ने पहुंचकर अनशन न करने की बात कही। अधिकारियाें के आश्वासन पर अनशन की स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़े : कुंभ से पहले एक हजार डीजल बस खरीदेगा परिवहन निगम

बता दें कि जालौन कस्बे में विशेष संप्रदाय के युवक हिंदू समाज की लड़कियों को टारगेट करने का काम कर रहे थे। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया और राेष प्रकट करते हुए उच्च अधिकारियों को ज्ञापन साैंपा। लेकिन काेई कार्रवाई ना हाेने से नाराज होकर हिंदू संगठनों ने अनिश्चित कालीन अनशन की चेतावनी दी थी। इसी बात को लेकर वह अपनी रणनीति शुक्रवार की रात तैयार कर रहे थे। किसी तरह पुलिस को इसकी भनक लग गई और एसपी को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर डीएम राजेश कुमार और एसपी दुर्गेश कुमार पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से अनशन न करने की बात रखी। इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे और मतांतरण या धर्मांतरण कराने वाले लाेगाें के घर पर बुलडोजर आदि की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : कौन बन सकता है उत्तर प्रदेश का अगला राज्यपाल, मात्र 3 दिन शेष रह गया राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्यकाल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0