किसान मेला बाँदा : मॉडल गांव बनाने के लिए किसानों को दिखाई राह
बांदा कृषि विश्वविद्यालय में आज शुरू हुए तीन दिवसीय किसान में मेले में मॉडल गांव के बारे में किसानों को जागरूक..
बांदा कृषि विश्वविद्यालय में आज शुरू हुए तीन दिवसीय किसान में मेले में मॉडल गांव के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।
मेले में लगाए गए स्टॉल पर किसानों की भारी भीड़ रही। जिन्हें गांव को मॉडल बनाने के लिए 25 बिंदुओं की जानकारी दी गई।कृषि मेले में जहां डेढ़ सौ स्टाल लगाए गए थे वही मॉडल गांव संस्था द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया था।
इस स्टाल के माध्यम से सचिन चौधरी और उनके सहयोगी गुरवंत सिंह तथा मुस्ताक अहमद ने किसानों को मॉडल गांव बनाने के लिए शपथ पत्र से संबंधित 25 बिंदुओं की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें - क्षेत्रीय किसान मेले मे कृषि मंत्री ने कहा- बुन्देलखण्ड़ में खरीफ फसलों का आच्छादन बढा
इस दौरान किसानों ने मॉडल गांव की जानकारी हासिल करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस संबंध में संस्था द्वारा बताया गया कि गांव में विकास का एजेंडा विलेज मेनिफेस्टो के माध्यम से गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का काम कर रही है।
वही किसान मेले के माध्यम से किसानों को मॉडल गांव बनाने के लिए बिंदुवार जानकारी दी गई ताकि मॉडल गांव बनाने के उद्देश्य से गांव का विकास कर सके। संस्था ने बताया कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा गांव में मॉडल गांव तैयार करना है इसके लिए विलेज चेंजर भी तैयार किए जाएंगे जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें - शादी में थूक लगाकर बना रहा था नान रोटी, ये वीडियो हुआ वायरल