केसीएनआईटी प्रा. आईटीआई, बाँदा में दीक्षांत समारोह 2025 संपन्न

के.सी.एन.आई.टी प्राइवेट आई.टी.आई, बाँदा में सत्र 2023–2025 के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन...

Oct 29, 2025 - 16:01
Oct 29, 2025 - 16:03
 0  30
केसीएनआईटी प्रा. आईटीआई, बाँदा में दीक्षांत समारोह 2025 संपन्न

बाँदा। के.सी.एन.आई.टी प्राइवेट आई.टी.आई, बाँदा में सत्र 2023–2025 के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान से प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और अंकपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता के.सी.एन.आई.टी समूह के निदेशक डॉ. प्रदीप भटनागर ने की। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “निरंतर प्रयास और अनुशासन सफलता के आधार हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में उद्योग जगत की नई चुनौतियों को स्वीकार करने और तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का संदेश दिया।

यह भी पढ़े : यूपी सरकार का ऐतिहासिक फैसला : मामूली त्रुटियों पर अब जेल नहीं जाएंगे उद्यमी-व्यापारी, 'सुगम व्यापार अध्यादेश 2025' को मिली मंजूरी

प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम राठौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण का समन्वय ही किसी भी प्रशिक्षु को कुशल तकनीशियन बनाता है। उन्होंने कहा कि संस्थान सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार एवं प्लेसमेंट के अवसर मिल सकें।

इस अवसर पर डॉ. प्रशांत द्विवेदी, संकाय सदस्यगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में —
प्रथम स्थान: निर्मल बाबू (94.00%)
द्वितीय स्थान: पंकज (92.25%)
तृतीय स्थान: आशीष यादव (92.25%)

फिटर ट्रेड में —
प्रथम स्थान: संतोष (95.16%)
द्वितीय स्थान: पूरन माली (94.00%)
तृतीय स्थान: समीर सिंह (92.92%)

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल — 2016 बैच के छह IAS अधिकारियों को मिली जिलाधिकारी की जिम्मेदारी

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने संस्थान की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0