उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल — 2016 बैच के छह IAS अधिकारियों को मिली जिलाधिकारी की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वर्ष 2016 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वर्ष 2016 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी (डीएम) पद की जिम्मेदारी सौंपी है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ये अधिकारी अपने-अपने जनपदों में बतौर कलेक्टर कार्यभार संभालेंगे।
यह भी पढ़े : खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की रेक पहुंची, जल्द होगा उद्घाटन
नवीन नियुक्तियों के तहत आईएएस अतुल वत्स को हाथरस, आईएएस पुलकित गर्ग को चित्रकूट, आईएएस अमित पाल को कौशाम्बी, आईएएस विपिन कुमार जैन को बलरामपुर, आईएएस सत्य प्रकाश को ललितपुर, तथा आईएएस अश्वनी कुमार पांडेय को श्रावस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़े : लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे से घटेगा सफर का समय, 15 घंटे की दूरी अब सिर्फ 7 घंटे में
शासन के इस निर्णय को प्रशासनिक कसावट और सुशासन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी अधिकारियों से अपने-अपने जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार तेज करने और जनहित के मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा की गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
