यूपी सरकार का ऐतिहासिक फैसला : मामूली त्रुटियों पर अब जेल नहीं जाएंगे उद्यमी-व्यापारी, 'सुगम व्यापार अध्यादेश 2025' को मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्योग और व्यापार जगत को बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है...

Oct 29, 2025 - 13:57
Oct 29, 2025 - 14:03
 0  48
यूपी सरकार का ऐतिहासिक फैसला : मामूली त्रुटियों पर अब जेल नहीं जाएंगे उद्यमी-व्यापारी, 'सुगम व्यापार अध्यादेश 2025' को मिली मंजूरी
AI Generated Images - Gemini AI

उद्योग और व्यापार जगत ने सरकार के फैसले का किया स्वागत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्योग और व्यापार जगत को बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से “उत्तर प्रदेश सुगम व्यापार अध्यादेश 2025” को मंजूरी दे दी गई है। इस अध्यादेश के लागू होने से प्रदेश के उद्यमियों और व्यापारियों को अब मामूली त्रुटियों पर जेल भेजे जाने के प्रावधान से मुक्ति मिल जाएगी।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल — 2016 बैच के छह IAS अधिकारियों को मिली जिलाधिकारी की जिम्मेदारी

सरकार ने 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधानों को समाप्त करते हुए उद्यमियों को दी गई कानूनी सख्ती में बड़ी ढील दी है। अब अधिकांश मामलों में आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है, जबकि गंभीर मामलों को छोड़कर किसी को भी सीधे जेल नहीं भेजा जाएगा।

प्रदेश सरकार का यह कदम उद्योग जगत के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। अब तक कई ऐसे कानून थे, जिनमें मामूली उल्लंघन पर भी अभियोजन चलाकर कारोबारी को जेल भेजने की कार्रवाई होती थी। लेकिन नए अध्यादेश के तहत ऐसे प्रावधानों को समाप्त कर प्रशासनिक कार्रवाई की व्यवस्था लागू की गई है।

यह भी पढ़े : लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे से घटेगा सफर का समय, 15 घंटे की दूरी अब सिर्फ 7 घंटे में

सरकार का मानना है कि यह बदलाव प्रदेश में व्यवसायिक सुगमता (Ease of Doing Business) को बढ़ावा देगा और निवेश के माहौल को और बेहतर बनाएगा। इससे उद्यमियों में विश्वास बढ़ेगा और औद्योगिक विकास की गति को नई दिशा मिलेगी।

उद्योग विभाग के अनुसार, इस अध्यादेश से न केवल निवेशकों को राहत मिलेगी बल्कि ‘जेल नहीं, सुधार और सहयोग’ की भावना के साथ प्रदेश में व्यापार को और प्रोत्साहन मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0