बबीना : झांसी - सीएम योगी आदित्यनाथ ने कसा माफियाओं पर शिकंजा - महेन्द्र नाथ पांडे
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे गुरूवार को बबीना विधानसभा क्षेत्र चिरगांव पहुचे। एक विवाह घर में भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के..
- गुरूवार को बबीना विस क्षेत्र के ग्राम बड़ौरा, बधौरा, घिसौली, जौनपुर, नोहरा में भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने किया जनसंपर्क
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे गुरूवार को बबीना विधानसभा क्षेत्र चिरगांव पहुचे। एक विवाह घर में भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचें केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश अब वंशवाद नकार रहा है, राष्ट्र के प्रति सभी गंभीर होता जा रहा है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा सरकार मेे महिलाएं सुरक्षित है, और भाजपा के लिए सबसे बड़ी वोटर हैं।
उन्होने सभी से आग्रह करते हुये कहा कि राजीव पारीछा को भारी मतों से विजय बनाए। कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा घोटाले बाजों की सरकार है। कहा कि कोरोना काल जैसे संकट में सीएम योगी ने जिस तरह से प्रदेश को संभाला है, वह कोई दूसरी सरकार नहीं कर सकती थी। घर-घर तक वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबका साथ- सबका विकास देने के लिए केन्द्र ओर राज्य की सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा विधायक राजीव पारीछा ने बबीना विधानसभा में विकास कार्याें की झड़ी लगा दी हैै। कुछ कार्य अभी यहां और करायेे जाने है।
यह भी पढ़ें - प्रदेश के डिप्टी सीएम तिंदवारी और बबेरू विधानसभा में शुक्रवार को करेंगे प्रबुद्ध जन संवाद
- बोले राजीव पारीछा, अभी बबीना विस क्षेत्र में और विकास करना है
इसके लिये राजीव पारीछा को दुबारा विधायक बनाना जरूरी है। उन्होंने सपा प्रमुख को लेकर कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं। यूपी में अगर माफियाओं पर किसी ने शिकंजा कसा है तो सिर्फ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने। केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजन बहुत खुश है, अबकी बार विशाल बहुमत से बीजेपी सरकार दुबारा बनने जा रही है।सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि भाजपा की पिछली बार आंधी चल रही है, इस बार तूफान है, 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों में भाजपा पिछली बार से कही ज्यादा सीटों पर विजय पाकर पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनाने जा रही है।
भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने सभी का अभिवादन करते हुये कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होने बबीना विस क्षेत्र में काफी काम किया। बिना भेदभाव किये सबका साथ -सबका विकास के अर्न्तगत क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा और सिंचाई व्यवस्था को काफी हद तक सुधार दिया है। अभी और विकास करने की आवश्यकता है, इसके लिये आप सभी को एक और बार उन्है मौका देना होगा। उन्होने कहा कि वे कभी भी किसी के सम्मान में आंच नही आने देेंगे। 24 घण्टे सातों दिन जनता-जर्नादन की सेवा में उपलब्ध रहेंगे। गुरूवार को बबीना विस क्षेत्र के ग्राम बड़ौरा, बधौरा, घिसौली, जौनपुर, नोहरा में भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा ने जनसंपर्क किया।
यह भी पढ़ें - बुंदेली राजनीति के रण में इस बार इन दिग्गजों की भूमिका नही आ रही नजर
- मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक केपी राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह वीरू यादव ने कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का कल्याण संभव है
मध्य प्रदेश के वरिश्ठ भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक केपी राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह वीरू यादव ने कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का कल्याण संभव है। सभी ने राजीव पारीछा को भारी मतों से जिताने का आव्हान किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सहकारी बैंक अध्यक्ष जयदेव पुरोहित, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, महापौर रामतीर्थ सिंघल, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग जगदीश साहू, जिलामंत्री अमित साहू, ब्लाक प्रमुख राजकान्तेष वर्मा, सावित्री कुषवाहा, करूणेष बाजपेयी, उमाषंकर राजपूत, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण समाधिया, जगदीष कुषवाहा, बंदना मिश्रा मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा, राजीव वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अनु मोर्चा, सोनू कुषवाहा, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा,राहुल राजपूत, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, ओमबिहारी भार्गव, सांसद प्रतिनिधि गोविन्द रायकवार, प्रभारी विधानसभा रमेश लोधी, श्रीलाल अहिरवार, भवानी गुप्ता, देवीदास साहू, दिनेष पाराषर, हेमंत खंताल, जिपं सदस्य बालकिशन बरार, मनोहर राजपूत प्रधान, बलवीर पाल, अमर सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष, अवतार सिंह, निखिल सगौली, दीपक राजपूत चिरगांव पूर्व जिला पंचायत, दुष्यंत राजपूत, दिलीप षिवहरे, सदस्य, राजकुमार राजपूत, मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास, बादाम राजपूत, प्रमोद मिश्रा, कुंदन राजपूत, बृजेन्द्र राय,हरिओम सिंह, मानसिंह, बृजमोहन, मनीराम, कल्लुपाल, अरविन्द राजपूत, रामजी षरण, दिंगत चतुर्वेदी, बल्ले, रुपेश नायक, महेश समेले, तुला राम अहिरवार, रंगीलाल अहिरवार, मुन्ना लाल दरोगा, दिनेश महाराज पार्लर, संतोष नन्ना पार्लर, कल्लू चाचा पार्लर,राधा रमन मिश्रा,जीतू महाराज, गरबो जय नारायण नायक,मनमोहन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,सुरेंद्र राजपूत लेवा,मोंटी रॉय,कुंदन राजपूत,पुष्पेंद्र यादव बरेठी, संजू पटेरिया, राम मिलन यादव टेढ़ोल, वरुण वर्मा तेदोल,वरुण वर्मा तेदोल,पवन कुशवाहा,दुष्यंत राजपूत मनोहर राजपूत प्रधान रोरा,सुनील श्रीवास्तव वाबल, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राय दिगारा, मण्डल अध्यक्ष हरदास प्रजापति, सतीष राजपूत, गुमान कुषवाहा, मनोज झरखाड़िया, अषोक जादौन, अकीलउद्दीन, विक्रम कुषवाहा, अभिषेक मकड़ारिया, दींक्षात ओझा, चन्द्रभान राजपूत, अषोक राजपूत, भरत सिंह, राकेष राजपूत पूर्व प्रधान, बब्लू प्रधान, देवेन्द्र राजपूत, मैथली राजपूत, नेहा राजपूत, राहुल राजपूत, प्रदीप दुबे बरुआसागर प्रकाश अहिरवार बरुआसागर, शेष अहिरवार बरुआसागर,भगवान दास कुशवाहा कैलाश तिवारी बरुआसागर, अंकित कौशिक, भगवान दास कुशवाहा मानवेंद्र राजा केशव प्रधान बरल गुलाब कुशवाहा बावल राजपाल सिंह परमार बावल नरेंद्र कुशवाहा बावल,बच्ची लाल यादव नन्ना तिलेथा, अंगद यादव कोलवा,पर्वत कुशवाहा मुन्नू पचेरिया,अनुभव चतुर्वेदी,जय हिंद पाल शैलेंद्र ठाकुर,नरेश यादव विजय दुबे, रवि आषीष झा, महेन्द्र, स्वामी राजपूत, राजा ठाकुर, अषोक राजपूत, किषोरी लाल राजपूत, रवि नायक, अनुज सरवारिया, अरविन्द बालौटिया, बालेन्द्र बमनुआ, रवि, प्रधान भागचन्द्र कुषवाहा, पूर्व प्रधान किषनलाल कुषवाहा, ओमप्रकाष कुषवाहा, महेष कुषवाहा, राजेन्द्र, राकेष, रमाषंकर चौबे, धनसिंह नीलू राजावत आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - उप्र में प्रथम चरण का मतदान शुरु, 11 जिले की 58 सीटों पर पड़ रहे वोट