निजी हॉस्पिटल के डाक्टर ने आपरेशन कर पेट में छोड़ा कॉटन

उरई कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल पर मरीज ने गंभीर आरोप लगाएं हैं। यहां एक व्यक्ति ने कान्हा हॉस्पिटल...

निजी हॉस्पिटल के डाक्टर ने आपरेशन कर पेट में छोड़ा कॉटन
पीड़ित महिला का लड़का महेंद्र सिंह घटना की जानकरी देते हुए

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल पर मरीज ने गंभीर आरोप लगाएं हैं। यहां एक व्यक्ति ने कान्हा हॉस्पिटल के डॉक्टर अनूप अवस्थी पर आरोप लगाते हुए कहा की अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीज के साथ घोर लापरवाही की गई है, जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरा मरीज मरणासन्न हालत आ गया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से हॉस्पिटल की शिकायत की है।

कालपी रोड स्थित कान्हा हॉस्पिटल में जालौन कोतवाली क्षेत्र के सहाव गांव के निवासी महेंद्र सिंह की मां को तबियत बिगाड़ने पर भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मरीज को पथरी बताई। जिसका ऑपरेशन किया गया। लेकिन मरीज को ऑपरेशन के बाद भी दर्द उठाता रहा। इसके बारे में उन्होंने डॉक्टर को बताया तो उन्होंने दर्द का इलाज किया लेकिन दर्द बंद नहीं हुआ और मरीज की ज्यादा तबीयत बिगड़ती चली गई। मरीज के तीमारदारों ने दूसरे अस्पताल में दिखाया तो वहां अल्ट्रासाउंड के बाद डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान कोई कॉटन 4x4 सेमी पेट में छूट गया है, जिसकी वजह से मरीज की तबीयत बिगड़ रही है। इसको लेकर शुक्रवार को कान्हा हॉस्पिटल के मालिक से जब कहा गया तो उन्होंने मरीज को वहां से भागा दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित मरीज के परिजनों ने पुलिस से की है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0