जिला कारागार में जेल अधीक्षक ने किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कारागार में जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय ने बंदियों के साथ मिलकर...

Jun 6, 2024 - 02:19
Jun 6, 2024 - 02:21
 0  4
जिला कारागार में जेल अधीक्षक ने किया पौधरोपण

चित्रकूट(संवाददाता)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कारागार में जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय ने बंदियों के साथ मिलकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने बंदियों को पर्यावरण के प्रति महत्ता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता के महत्व से अवगत कराया गया। वृक्षारोपण वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और बढते संक्रामक रोगों को रोकने और मौसमी स्थिरता के लिए अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लगाया गया एक पेड वर्तमान ही नही बल्कि भविष्य की पीढी की भी सुरक्षा और आवश्यकताओं को पूरा करता है। अतः पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के इस महायज्ञ में सभी को शामिल होने का आह्वाहन किया। इस मौके पर जेलर संतोष वर्मा, डिप्टी जेलर रजनीश सिंह, ब्रिज किशोरी, चिकित्साधिकारी रामानुजन मौर्या, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0