दूसरे राज्यों में 500 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर तो यूपी में भेदभाव क्यों

विगत दिनों देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार और सहयोगी दलों के द्वारा घोषणा पत्र में आम जनमानस को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की ...

Nov 30, 2023 - 05:34
Nov 30, 2023 - 05:41
 0  1
दूसरे राज्यों में 500 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर तो यूपी में भेदभाव क्यों

बांदा,

विगत दिनों देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार और सहयोगी दलों के द्वारा घोषणा पत्र में आम जनमानस को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। जबकि यूपी के उपभोक्ताओं को1100 रुपए का गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है। केंद्र में और यूपी में भाजपा की सरकार है, तो फिर यूपी के उपभोक्ताओं के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इस आशय का एक ज्ञापन गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया है।

यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश : आगामी दो दिनों के मध्य तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदुम कुमार दुबे लालू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें कहा गया है कि विगत दिनों सम्पन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में वर्तमान केन्द्र सरकार के लोग एवं उनके 17 सहयोगी दलों ने मिलकर यह घोषणा पत्र जारी किया है कि आम जनमानस के लिए गैस सिलेण्डर 500 रुपए में उपलब्ध कराएंगे। हम कांग्रेस जन वर्तमान केन्द्र सरकार उनके सह‌योगी दलों से कहना चाहते हैं कि केंद्र में उनकी सरकार है। उप्र में भी उनकी हुकुमत है। इसलिए उन्हें उप्र में गैस सिलेण्डर की कीमत तत्काल 500 रुपए में दिए जाने की घोषणा कर देना चाहिए। क्योकि यह घोषणा और कार्य उनके हाथ में है। उप्र के जनता को क्यो ग्यारह सौ में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है ? यह उप्र में गरीब दोहरी नीति क्यों है ? हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार को निर्देश दें कि उप्र की सरकार से कहें कि जनहित में तुरन्त जनता को 500 का गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएं।‌

यह भी पढ़े : यूपी में बारिश के बाद मौसम बदला, इस दिन से बढ़ेगी ठिठुरन, पड़ेगा कोहरा

    जिला अधिकारी बांदा कार्यालय में ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड के साथ सीमा खान, पवन देवी कोरी, बलदेव वर्मा, दृरिकेश  यादव मंडेला, राम मिलन पटेल, मनोज पाल ,सत्य प्रकाश द्विवेदी,राकेश कुमार,श्याम सुंदर राजपूत, जहांगीर खान, शोयब रिजवी, डा के पी सेन, अशोक वर्धन कर्ण, संतोष द्विवेदी,राजेश गुप्ता पप्पू, आदित्य कुमार सिंह, जिलानी दुर्रानी, उमेश विश्वकर्मा, नाथूराम सेन, अशरफ उल्ला रम्पा, सुखदेव गांधी, रम्मू प्रसाद वर्मा, शब्बीर सौदागर, वारिस अली, आदि कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : CM  योगी ने दी बांदा पुलिस को सौगात, तिन्दवारी में बनेगा अग्निशमन केंद्र

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0