विधायक व जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता में रामनगर ब्लॉक में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न

चित्रकूट के विकासखंड रामनगर में आज ग्राम पंचायत सदस्य वह प्रधानों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया..

Jul 29, 2021 - 11:14
Jul 29, 2021 - 11:15
 0  4
विधायक व जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता में रामनगर ब्लॉक में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न
  • चित्रकूट के रामनगर में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों का किया गया सम्मान

चित्रकूट के विकासखंड रामनगर में आज ग्राम पंचायत सदस्य वह प्रधानों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकार की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार कक्ष में मां दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें - यूपी में बाघों पर काबू पाने के लिए चित्रकूट सहित चार रेस्क्यू सेंटर बनाने को मंजूरी

कमल शुभारंभ के पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तमाम क्षेत्र से आए क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों ने दर्जा को प्रणाम करते हुए घाट को प्रणाम किया। तत्पश्चात ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा की अगुवाई में विधायक वा जिला अध्यक्ष के माध्यम से ग्राम पंचायत व क्षेत्र से आए सदस्यों व प्रधानों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान रामनगर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष प्रधान पति मुन्ना सिंह जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ला महामंत्री अश्वनी अवस्थी महामंत्री राघवेंद्र सिंह मंच का संचालन कर रहे राकेश जयसवाल ने अपनी-अपनी बात रखी तत्पश्चात विधायक आनंद शुक्ला ने कहा फिर सम्मान समारोह कार्यक्रम के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा और आपका प्रथम उपदेश है सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आपको समस्त ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को जागरूक करना प्रथम कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें -  अद्भुत : अनाथ हो चुके चार शावकों की परवरिश कर रहा है नर बाघ

अतः आप माननीय योगी जी और मोदी जी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का जन जन तक प्रचार प्रसार कर उनको योजनाओं से लाभान्वित कराने का काम करें।
गुलाब चंद प्रकाश खरे ने कहा हमारी सरकार गरीबों असहाय जनता के प्रति बहुत ही संवेदनशील है हम लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही समर्थन जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से लगे हैं।

chandra prakash khare bjp president chitrakoot

ऐसा किसी सरकारों में नहीं हुआ जो हमारी केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं जिसमें घर-घर तक जल निशुल्क खाद्यान्न वितरण गरीबों को शौचालय वा उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस किसानों को सम्मान निधि सहित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम कर रही है हमारी सरकार गांव शहर के अंतिम पायदान तक हर व्यक्ति को लाभान्वित करने का काम कर रही है।


ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा ने कहा मेरे क्षेत्र की देवपुर जनता ने मुझे इतना प्यार दिया मेरा इतना सहयोग करके मुझे आज निर्विरोध निर्वाचित विभाग प्रमुख के ही शासन पद पर बिठाया है क्षेत्र का चौमुखी विकास करूंगा।

यह भी पढ़ें - बंद पत्थर खदान में मजदूर की गई जान, हादसे पर उठ रहे हैं सवाल

इस सम्मान समारोह के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप शुक्ला महामंत्री अश्वनी अवस्थी महामंत्री राघवेंद्र सिंह राकेश जयसवाल पंकज बलवा प्रधान संघ अध्यक्ष मुन्ना सिंह विजय विलास पांडे प्रमुख प्रतिनिधि रवि कांत पांडे जिला महामंत्री प्रेम नाथ पांडे प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर द्विवेदी पंकज बलुआ अतुल मिश्रा प्रधान अनिल शुक्ला जी को दीपक तिवारी शुक्ला जितेंद्र शुक्ला सहित समस्त ग्राम पंचायत के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0