तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर,टल गया बडा हादसा

चित्रकूट मंडल मुख्यालय बांदा में मवई बाईपास चौराहे के पास बुधवार को सवेरे तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को टक्कर...

Dec 28, 2022 - 03:18
Dec 28, 2022 - 03:44
 0  7
तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर,टल गया बडा हादसा

चित्रकूट मंडल मुख्यालय बांदा में मवई बाईपास चौराहे के पास बुधवार को सवेरे तेज रफ्तार डंपर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए, लेकिन बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में डंपर के चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोरोना अलर्ट-एंबुलेंस का सायरन सुनकर दौड़ते-भागते दिखे स्वास्थ्य कर्मी

इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे महोबा से तिंदवारी के तरफ आ रहे डंपर ने हमीरपुर से बांदा की तरफ आ रही रोडवेज बस को मवई बाईपास के समीप जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दी। जिससे बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत है कि बस में सवार यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद बस के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है साथ ही बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - जापान के पूर्व मंत्री ने तीस सेंकेंड में बुंदेलखंड के विकास की गारंटी दी

इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं। अगर यहां दोनों तरफ ही स्पीड ब्रेकर बनवा दिए जाएं तो संभव है कि दुर्घटनाएं न हो। शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए, अन्यथा किसी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - धान बेचकर जा रहे बाइक सवार 3 किसानों को चार पहिया वाहन ने रौंदा, दो की मौत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0